इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)के एलिमिनेटर में बुधवार (24 मई) को राजस्थान रॉयल्स (RR)से हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)हारकर बाहर हो गई। टीम का 17 सीजन का सूखा जारी रहा। वह एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 6 बार के आईपीएल विजेता अंबाती रायुडू ने फ्रेंचाइजी के जले पर फिर नमक छिड़का। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि निजी माइलस्टोन के बजाय टीम हित पर ध्यान होता कई टाइटल होते। निजी माइलस्टोन का जिक्र करके उन्होंने बगैर नाम लिए विराट कोहली पर निशाना साधा।
रायुडू ने कहा, “मैं वास्तव में उन सभी आरसीबी समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने वर्षों से उत्साहपूर्वक टीम का समर्थन किया है। यदि मैनेजमेंट और लीडर्स निजी माइलस्टोन से पहले टीम के हित रखते तो … आरसीबी ने कई खिताब जीते होते। याद करें कितने शानदार खिलाड़ियों को जाने दिया गया है। अपने मैनेजमेंट को ऐसे खिलाड़ियों को लाने के लिए बाध्य करें जो टीम के हितों को पहले रखेंगे। मेगा ऑक्शन से एक बेहतरीन नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है।”
रायुडू पहले भी साध चुके हैं निशाना
यह पहला मौका नहीं था जब 38 साल के रायुडू ने आरसीबी पर निशाना साधा हो। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)को हराकर प्लेऑफ में पहुंची बेंगलुरु की प्लेऑफ में राजस्थान से हार के बाद रायुडू ने कहा था, ” अगर आप आरसीबी के बारे में बात करते हैं, तो यह पता चलता है कि केवल जुनून और जश्न ही आपको ट्रॉफी नहीं दिला सकते। सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने से आपको आईपीएल ट्रॉफी नहीं मिल जाती। ऐसा मत सोचिए कि आप सिर्फ सीएसके को हराकर ट्रॉफी जीत लेंगे।”
बड़े खिलाड़ियों को कटघरे में खड़ा किया
सीजन के पहले भाग में आरसीबी अपने आठ मैचों में से केवल एक ही जीत सकी। इसे लेकर रायुडू ने कहा था, “उनके लिए दबाव की स्थिति में कौन बल्लेबाजी करते हैं? युवा भारतीय बल्लेबाज और दिनेश कार्तिक। आपके बड़े नाम वाले खिलाड़ी, जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जिनसे दबाव झेलने की अपेक्षा की जाती है, वे कहां हैं? सभी ड्रेसिंग रूम में हैं। इस टीम में 16 वर्षों से अधिक समय से ऐसा हो रहा है।”
बड़े नाम वाले खिलाड़ी मलाई खाते हैं
रायुडू ने कहा, “यह उनकी कहानी रही है। जब दबाव होता है तो हमें कोई बड़ा नामी खिलाड़ी नहीं दिखता, सभी युवा खिलाड़ी निचले क्रम में आते हैं। आपके बड़े नाम वाले खिलाड़ी शीर्ष क्रम में होते हैं और मलाई खाते हैं। ऐसी टीम कभी नहीं जीतेगी। यही कारण है कि वे अब तक आईपीएल नहीं जीत सके हैं।”
