Yuzvendra Chahal-Joe Root Video: भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को हर कोई उनके मस्तमौला अंदाज के लिए जानता है. वो चाहे टीम इंडिया में हो या आईपीएल में, फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी मनोरंजन करने में पीछे नहीं रहते हैं. राजस्थान रॉयल्स के कैंप भी चहल का जलवा कायम है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का टीम में बड़े ही शानदार अंदाज में स्वागत किया.

राजस्थान रॉयल्स से जुड़े जो रूट

जो रूट देरी से राजस्थान रॉयल्स के साथ शामिल हुए हैं. वो इंग्लैंड के साथ जुड़े हुए थे. आईपीएल 2023 की नीलामी में जो रूट को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले रूट को कभी किसी टीम ने नहीं खरीदा था.ये खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में खेलने जा रहा है. ऐसे में उनके लिए ये पल और ज्यादा खास था. इसी कारण टीम ने उन्हें खास वेलकम देने का फैसला किया. चहल ने उनके स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी.

चहल ने जो रूट को नचाया

युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जो रूट के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं. दोनों हिंदी गाने पर थिरकते हुए नजर आए. रूट चहल के साथ बड़ी खुशी से नाच रहे थे. वीडियो के कैप्शन में चहल ने लिखा, ‘आईपीएल में आपका स्वागत है रूट, वो भी यूजी के स्टाइल में’. चहल का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आया लेकिन उससे भी ज्यादा उन्हें पसंद आया इस वीडियो पर शिखर धवन का कमेंट.

धवन ने किया मजेदार कमेंट

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘युजी भाई चूम तो नहीं लिया उसे, तुने’. इसके साथ ही उन्होंने किस करने वाले और हंसने इमोजी पोस्ट किया. रूट के साथी और इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने भी वीडियो पर कमेंट पर करते हुए हंसते हुए इमोजी पोस्ट किए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.