इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली। वह इतिहास रचने से बस एक विकेट दूर हैं। हालांकि, पिछले साल पर्पल कैप जीतने वाले इस लेग स्पिनर की गेंदबाजी राजस्थान के काम न आई। राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में फ्री हिट पर जीत मिली। संदीप शर्मा ने आखिरी गेंद नो बॉल की और फ्री हिट पर अब्दुल समद ने छक्का लगा दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने अनमोलप्रीत सिंह का विकेट लिया। उन्होंने 25 गेंद पर 33 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने राहुल त्रिपाठी का विकेट लिया। उन्होंने 29 गेंद पर 47 रन बनाए। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन का विकेट लिया। उन्होंने 12 गेंद पर 26 रन बनाए। कप्तान एडेन मार्करम को 6 रन पर पवेलियन भेजा। उन्होंने राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम को 3 गेंद के अंदर आउट किया। 18वें ओवर में 2 विकेट लेकर उन्होंने राजस्थान की मैच में वापसी कराई।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

एडेन मार्करम युजवेंद्र चहल के 183वें आईपीएल विकेट थे। उन्होंने इसके साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो की बारबरी कर ली। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिनर पीयूष चावला हैं। उनहोंने 174 विकेट लिए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर अमित मिश्रा 172 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 171 विकेट लिए हैं।

चहल ने ब्रावो से 17 कम पारियों में लिए 183 विकेट

युजवेंद्र चहल का गेंदबाजी रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो से काफी बेहतर है। ब्रावो न जहां 161 मैच की 158 पारी में 183 विकेट लिए तो वहीं चहल ने 142 मैच की 141 पारी में 183 विकेट झटके हैं। चहल ने एक पारी में एक बार 5 विकेट भी लिए हैं। उनका औसत 21.60 और 7.65 की इकॉनमी है। ड्वेन ब्रावो की इकॉनमी 8.38 और औसत 23.82 की है।