RR vs CSK IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी खेली। यशस्वी जयसवाल अपनी टीम के लिए लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और पिछले 8 मैचों में वो तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।
सीएसके के खिलाफ आईपीएल 2023 के 37वें लीग मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और यशस्वी ने जोस बटलर के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।
यशस्वी जयसवाल ने खेली आईपीएल करियर की बेस्ट पारी
सीएसके के खिलाफ यशस्वी जयसवाल व जोस बटलर ओपनिंग करने उतरे और यशस्वी ने मैदान पर आते ही चार्ज करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 26 गेंदों पर पूरा कर लिया और बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। इस मैच में उन्होंने 179.07 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए और अपनी पारी में 4 छक्के व 8 चौकों के साथ 77 रन की पारी खेली। उन्होंने इस मैच में कुल 43 गेंदों का सामना किया, लेकिन तुषार देशपांडे की गेंद पर उनका कैच अजिंक्य रहाणे ने लपक लिया और आउट हुए।
बेस्ट पारी खेलकर पूरे किए 300 रन
सीएसके के खिलाफ खेली उनकी 77 रन की पारी उनके आईपीएल क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी रही। इससे पहले यशस्वी की इस लीग में बेस्ट पारी 68 रन था जो उन्होंने साल 2022 में खेला था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाफ भी ये उनकी बेस्ट पारी साबित हुई। इस लीग में उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 147.57 की स्ट्राइट रेट के साथ 304 रन बनाए हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने इस सीजन में अपने 300 रन भी पूरे किए। इस लीग में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो अभी पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
संजू सैमसन ने खेली 17 रन की पारी
सीएसके के खिलाफ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 17 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया। वहीं जोस बटलर ने 27 रन बनाए जबकि हेटमायर ने सिर्फ 8 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरैल ने 15 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से तेज 34 रन की पारी खेली। वहीं देवदत्त पडीक्कल ने नाबाद 27 रन की पारी खेली और राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |