टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने खूब प्रभावित किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023)में शानदार प्रदर्शन किया है। 13 मैच में 47.92 के औसत और 166.18 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं। उन्होंने 74 चौके और 26 छक्के जड़े हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं। अब वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि वह भविष्य के सितारे होंगे और उन्होंने चेज मास्टर विराट कोहली से 50 को 100 में बदलने की कला सीखी है।
वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “यशस्वी जायसवाल भविष्य के सितारे हैं। उन्होंने 50 को 100 में बदलने की कला विराट कोहली से सीखी है। 13 गेंदों में 50 रन बनाने के बाद कई बल्लेबाज अपना विकेट फेंक देते है, लेकिन यशस्वी पारी बढ़ाते दिखते हैं। उनके बड़ी पारियां खेलने की क्षमता है।” जायसवाल को भारतीय क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में देखा जा रहा है।
शॉन मार्श का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब यशस्वी जायसवाल
22 वर्षीय जायसवाल ने आईपीएल 16 में 13 मैचों में 575 रन बनाए हैं। वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के पूर्व बल्लेबाज शॉन मार्श के आईपीएल सीजन में बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज सबसे ज्यादा 616 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के कगार पर हैं। हिमाचल प्रदेश में बल्लेबाजी के अनुकूल ट्रैक पर इस बल्लेबाज एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी।
राजस्थान और पंजाब के लिए करो या मरो का मैच
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का धर्मशाला में आखिरी लीग मैच होगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों का मैच जीतना जरूरी है। हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं जीतने वाली टीम 14 अंकों के साथ रेस में बनी रहेगी। गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद रेस से बाहर हैं। 3 स्थान के लिए 7 टीमों में जंग है।