आईपीएल के 1000वें मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यशस्वी जयसवाल का बल्ला जमकर गरजा और उनकी पारी ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मुंबई के खिलाफ इस मैच में यशस्वी ने अपनी पारी में 8 छक्के और 16 चौकों की मदद से 124 रन बनाए और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया साथ ही इस लीग में मुंबई के खिलाफ राजस्थान की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने।
यशस्वी ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
यशस्वी जयसवाल ने मुंबई के खिलाफ 124 रन की पारी खेली और वो अब आईपीएल में बतौर भारतीय बल्लेबाज चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले इस मामले में चौथे नंबर पर 122 रन की पारी के साथ वीरेंद्र सहवाग थे, लेकिन अब वो खिसककर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल हैं जिन्होंने नाबाद 132 रन की पारी खेली थी।
आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज
132रन – केएल राहुल
128 रन – ऋषभ पंत
127 रन – मुरली विजय
124 रन – यशस्वी जायसवाल
122 रन – वीरेंद्र सहवाग
जयसवाल ने खेली मुंबई के खिलाफ राजस्थान की तरफ से सबसे बड़ी पारी
यशस्वी जयसवाल अब मुंबई के खिलाफ आईपीएल में राजस्थान की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने और संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं इस लीग में ओवरऑल राजस्थान की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में यशस्वी जयसवाल ने जोस बटलर की बराबरी कर ली। जोस बटलर ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2021 में हैदराबाद के खिलाफ 124 रन की पारी खेली थी।
राजस्थान के लिए उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर
124 रन – यशस्वी जायसवाल बनाम एमआई, मुंबई, 2022
124 रन – जोस बटलर बनाम हैदराबाद, दिल्ली, 2021
119 रन – संजू सैमसन बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2021
116 रन- जोस बटलर बनाम डीसी, मुंबई, 2022
आईपीएल में राजस्थान के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने यशस्वी जयसवाल
यशस्वी जयसवाल ने इस लीग में अपना शतक 21 साल 123 दिन की उम्र में लगाया और सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। इस लीग में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज मनीष पांडे थे और उन्होंने ये कमाल 19 साल 253 दिन में किया था। वैसे यशस्वी जयसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले टॉप चार बल्लेबाज
19साल 253 दिन – मनीष पांडे
20 साल 218 दिन – ऋषभ पंत
20 साल 289 दिन – देवदत्त पडिक्कल
21वर्ष 123 दिन – यशस्वी जायसवाल
आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
124 रन – यशस्वी जायसवाल वी एमआई, 2023
120 रन – पॉल वाल्थाटी वी सीएसके, 2011
115 रन – शॉन मार्श बनाम आरआर, 2008
114 रन – मनीष पांडे बनाम डीसी, 2009
112 रन – रजत पाटीदार बनाम एलएसजी, 2022
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |