आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में सीएसके ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस मैच के खत्म होने के बाद आईपीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और इस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के अवॉर्ड से नवाजा गया। यशस्वी जयसवाल ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए 14 मैचों में 625 रन बनाए थे।
आईपीएल 2023 में गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर चला और उन्होंने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 690 रन बनाए। वो इस सीजन के ऑरेंज कैप विनर तो रहे ही साथ ही साथ उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का भी खिताब दिया गया। गिल ने ये खिताब जीतने के बाद कहा कि ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मेरी मेहनत सही दिशा में जा रही है। हम फाइनल नहीं जीत पाए, लेकिन अच्छी शुरुआत करना अहम है और मैंने ऐसा ही किया। मैं इस बार 40-50 के स्कोर को बड़े स्कोर में बदल पाने में सक्षम रहा।
मो. शमी ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए और उन्हें पर्पल कैप के खिताब से नवाजा गया। राशिद खान को कैच आफ द सीजन का खिताब मिला। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ काइल मायर्स का बेहतरीन कैच पकड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स को फेयर प्ले अवॉर्ड से नवाजा गया।
जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा खिताब
डेवोन कॉनवे- प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल मैच के लिए)
यशस्वी जयसवाल- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन
शुभमन गिल- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर
शुभमन गिल- ऑरेंज कैप (890 रन)
मो. शमी- पर्पल कैप (28 विकेट)
राशिद खान- कैच ऑफ द सीजन
दिल्ली कैपिटल्स- फेयर प्ले अवॉर्ड
सीएसके- विनर
गुजरात टाइटंस- उप-विजेता