गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ के खिलाफ आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में 81 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की तारीफ आरीसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी जमकर की, लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो बहुत ही फनी था। इस मैच की दूसरी पारी में जब साहा मैदान पर उतरे तो उन्होंने जल्दी में अपनी पतलून उल्टी पहन ली थी। इसे देखकर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और मो. शमी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए तो वहीं कमेंट्री कर रहे कमेंटटर्स ने भी इसकी खूब चर्चा की।
लखनऊ के खिलाफ इस मैच में गुजरात की टीम ने चोटिल साहा की जगह केएस भरत को जबकि शुभमन गिल की जगह अल्जारी जोसेफ को मैदान पर उतारने की कोशिश की, लेकिन अंपायरों ने इसकी अनुमति नहीं दी और साहा ने जल्दबाजी में अपनी पतलून उल्टी पहन ली। इस सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज ने केएस भरत के साथ बात करते हुए बताया कि आखिर उन्होंने क्यों अपनी पतलून इस तरह से पहनी।
केएस भरत ने बताया कि मैंने अंपायर से कहा कि आपको दवाई लेनी है और इंजेक्शन भी लगवाना है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुझे कीपिंट करने के लिए अनुमति नहीं दी। इसका जबाव देते हुए साहा ने कहा कि वो खाना खा रहे थे और इसके बाद उन्हें दवाई लेनी थी, कि तभी अचानक से ही उन्हें फोन आया कि मैदान पर उतरना है और फिर मैदान पर उतरने की जल्दबाजी में उन्होंने उल्टी पतलून पहन ली।
उन्होंने कहा कि मैं खाना खा रहा था और फिजियो ने कहा कि मुझे अपनी दवाई भी लेनी है। इसलिए मुझे जल्दी में अपनी पैंट पहननी पड़ी और मैंने इसे उल्टी पहन ली। वैसे दो ओवर के बाद मैं मैदान से बाहर आ गया और फिर आपने अच्छी विकेटकीपिंग की। आपको बता दें कि लखनऊ के खिलाफ इस मैच में साहा ने शुरुआती दो ओवर्स में कीपिंग की थी और फिर केएस भरत ने उनकी जगह ली थी। इस दौरान साहा बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं दिख रहे थे, हालांकि गुजरात को ये उम्मीद जरूर होगी कि उनके स्टार विकेटकीपर की तबीयत ठीक रहे।
IPL Teams 2023 | |
IPL 2023 Schedule | |
IPL Points Table | |
IPL Stats |