आईपीएल के 16 सीजन बाद भी खिताबविहीन। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल स्टोरी में आपका स्वागत है। रविवार 21 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की लगातार चौथी बार आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। घरेलू मैदान बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से बाधित खेले गए मैच में उसे गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी लीग चरण के अंतिम मुकाबले में जीत की स्थिति में थी, लेकिन विराट कोहली के शतक पर शुभमन गिल की सेंचुरी भारी पड़ गई।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन 14 में से 9 मुकाबलों में 180 से अधिक का स्कोर बनाया। लीग चरण तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में से दो बल्लेबाज आरसीबी के हैं। उसके कप्तान डुप्लेसिस 730 रन के साथ शीर्ष पर हैं। पूर्व कप्तान कोहली 639 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी 33.33 के औसत और 183.49 के स्ट्राइक रेट के साथ 400 रन ठोके।
यही नहीं, उसके गेंदबाजों ने सबसे कम इकॉनमी रेट से पावरप्ले में रन दिए। आईपीएल में पावरप्ले में सबसे कम इकॉनमी रेट वाले गेंदबाजों में शीर्ष पर उसका ही गेंदबाज (मोहम्मद सिराज, 6.1 इकॉनमी रेट) है। कहने का मतलब है कि आंकड़ों में शेर आरसीबी आखिर क्यों आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस में फेल हो गई? यहां उन्हीं कारणों को जानते हैं।
रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड का बाहर होना
आईपीएल 2023 की शुरुआत के साथ ही रजत पाटीदार (Rajat Patidar) एंकल (एड़ी) इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वह एक भी मैच नहीं खेल पाए। टीम को 3 नंबर पर उनकी कमी बहुत खली। रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 में 3 नंबर पर ही खेलते हुए आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर थे। रजत पाटीदार ने 2022 में 55.50 के औसत और 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे।
इसमें एक शतक भी शामिल है। IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाला अनकैप्ड प्लेयर की उपलब्धि भी उनके नाम हुई थी। ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड भी एड़ी की चोट के टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वह 2023 में सिर्फ 3 मैच ही खेल पाए। इसमें उन्होंने 3 विकेट लिए। पिछले सीजन उन्होंने 12 मैच में 8.11 की इकॉनमी के साथ 20 विकेट चटकाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को उनकी कमी भी खली।
मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और महिपाल लोमरोर का नहीं चलना
मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत और शाहबाज़ अहमद की ओर से तेजी से रन बनाने और स्कोर करने में विफलता ने भी टीम को नुकसान पहुंचाया। दिनेश कार्तिक ने 2023 में 13 मैचों में सिर्फ 140 रन ही बनाए। लोमरोर ने इस आईपीएल में दस मैच खेले और सिर्फ 135 रन बनाए। अनुज रावत ने सात पारियों में 71 गेंदों पर 91 रन बनाए।
आईपीएल 2022 का प्रदर्शन दोहराने में असफल रहे दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक सबसे अनुभवी हैं। उन्होंने 386 टी20 मैच में 7081 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया। उस सीजन उन्होंने 16 मैचों में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। वह इस सीजन एक फिनिशर के रूप में सफलता को दोहराने में असमर्थ रहे।
वानिंदु हसरंगा की गैरमौजूदगी से कमजोर हुआ स्पिन अटैक
डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद के ओवर्स में विपक्षी बल्लेबाजों पर उतना दबाव बनाने में असफल रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को वानिंदु हसरंगा की भी कमी खली। वह राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारियों के चलते स्वदेश लौट गए थे। वह इस सीजन 8 मैच खेले और 9 विकेट लिए।
तीन बार 190+ का स्कोर डिफेंड करने में असफल रही टीम
जहां तक नुकसान की बात है, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 81 रन की हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो मैच में 8 रन और 21 रन से हार गई। रविवार 21 मई के मैच को भी जोड़ लें तो आरसीबी तीन बार 190 से ज्यादा के स्कोर का बचाव करने में विफल रही। तीनों ही मुकाबलों में डुप्लेसिस, कोहली या मैक्सवेल में कम से कम एक ने बड़ी पारी खेली, लेकिन बाकी के बल्लेबाज दूसरे छोर से समर्थन प्रदान करने में विफल रहे।