चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में लगातार आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं। हालांकि क्रिकेट फैंस तो यही चाहते हैं को धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने आएं और उनके चौके व छक्के देखने को मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और कई मैचों में धोनी के नीचे बल्लेबाजी करने का खमियाजा सीएसके को भुगतना पड़ा रहा है।
राजस्थान के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ और वहां लग रहा था कि अगर धोनी ऊपर बल्लेबाजी करने आते तो शायद कुछ बात बन सकती थी। वैसे धोनी आठवें नंबर पर क्यों बल्लेबाजी कर रहे हैं इसके बारे में इस टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया।
अपने रोल को अच्छे से निभा रहे हैं सीएसके के खिलाड़ी
स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक सीएसके टीम में खिलाड़ियों को जो रोल दिया गया है वहां पर वो अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे का उदाहरण दिया। फ्लेमिंग ने कहा कि जो भूमिका जिसके लिए निर्धारित की गई है वो बहुत अहम होती है। रहाणे नंबर तीन पर हमारे लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम उन चीजों के साथ खिलवाड़ नहीं करते जो अच्छी चल रही है।
अन्य खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं धोनी
इससे पहले सीएसके के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने धोनी के आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि वह अन्य खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी देना चाहते हैं। ब्रावो ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी के लिए सही पोजिशन वही है। हर कोई उनसे ऊपर बल्लेबाजी कर रहा है और वो सबकी जिम्मेदारी ले लेते हैं ताकि वो निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकें। वो रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू और शिवम दूबे को पसंद करते हैं और इन लोगों के बल्लेबाजी में ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं। वो फिनिशिंग भूमिका निभाकर बेहद खुश हैं।
विकेट के बीच धीमे होने की वजह से शायद निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं धोनी
युसूफ पठान ने कहा कि एमएस धोनी अब विकेट के बीच ज्यादा तेज नहीं रहे और शायद अब उनकी यही सोच है कि वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आएं और ज्यादा से ज्यादा बड़े शॉट खेलें। अब वो ऊपर नहीं आना चाहते होंगे क्योंकि वहां आपको विकेट के बीच तेज होने की जरूरत होती है और रन लेने के लिए ज्यादा दौड़ना पड़ता है।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |