Wasim Akram on Suryakumar Yadav: टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए बीते कुछ महीनों में हाल, जज्बात और फॉर्म सब बदल गया है। जिस खिलाड़ी के बल्ले से छक्के और चौकों की बरसात हो रही थी वही बल्लेबाज अब खाता खोलने के लिए तरस गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गोल्डन डक के बाद फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल में सूर्यकुमार का फॉर्म लौट आएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सूर्यकुमार को इस मुश्किल समय में सरहद पार से समर्थन मिला है।
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने आईपीएल 2023 में अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से केवल 16 रन ही निकले हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 15 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक रन बनाया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सूर्यकुमार खाता भी नहीं खोल पाए थे। वो आलोचकों के निशाने पर हैं। ऐसे समय में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने सूर्यकुमार के समर्थन में बयान दिया है
वसीम अकरम ने किया सूर्यकुमार का समर्थन
वसीम अकरम ने टीवी शो पर बात करते हुए कहा कि सूर्युकुमार जल्द ही वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार के बारे में कह सकते हैं कि फॉर्म कभी आता-जाता रहता है लेकिन क्लास हमेशा रहती है। जब आप फॉर्म से बाहर होते हैं, तो आप पहली कुछ गेंदों को सावधानी से खेलने की कोशिश करते हैं, अपना विकेट बचाते हैं और सिंगल की तलाश करते हैं। ये खराब फॉर्म का दौर हर खिलाड़ी के करियर में आता है।”
अकरम ने मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट को भी दी सलाह
वसीम अकरम ने मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सूर्यकुमार को बैक करने की जरूरत है। अकरम ने कहा, ”उन्हें उनके कंधे पर हाथ रखने और उसे बताने की जरूरत है और सूर्यकुमार से कहना चाहिए कि वो उनके मैच विजेता हैं और उनपर पूरा भरोसा करते हैं।” सूर्यकुमार को मुंबई ने अब तक किसी मैच में ड्रॉप किया है।