आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुरुवार को गुजरात टाइटंस का मुकाबला पंजाब किंग्स से था। इस मैच में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। मैच का नतीजा आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जाकर निकला। गुजरात की तरफ से ओपनर शुभमन गिल हाई स्कोरर रहे। शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। एक तरह से गुजरात की जीत में उनकी इस पारी का अहम योगदान रहा, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की नजरों में शुभमन गिल विलेन साबित हुए। जी हां, मैच के बाद सहवाग क्रिकबज से बात करते हुए गिल की पारी को लेकर नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि गिल ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद खुलकर खेलना शुरू किया था।
हाफ सेंचुरी के बाद कैसे बढ़ा स्ट्राइक रेट?
वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कल के मैच में स्वार्थ भरी पारी खेली, अगर वो टीम के बारे में सोचते तो हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद उनका स्ट्राइक एकदम से कैसे बढ़ा? सहवाग ने कहा, “गिल ने 49 गेंदों में 67 रन की पारी खेली, लेकिन आप देखें तो उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी 41-42 गेंदों में ही पूरी की थी। इसके बाद अगली 7-8 गेंदों में उनके बल्ले से 17 रन आ गए। गिल के स्ट्राइक रेट में बदलाव उनकी हाफ सेंचुरी के बाद आया। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 की बजाए 17 रन चाहिए होते।”
क्रिकेट से जोरदार तमाचा भी पड़ सकता है- सहवाग
इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने गिल को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें व्यक्तिगत माइलस्टोन को ध्यान में रखकर बल्लेबाज नहीं करनी चाहिए, उन्हें टीम के बारे में सोचना चाहिए, साथ ही परिस्थितियों के अनुसार खेल को पढ़ना चाहिए और अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो क्रिकेट से आपको एक जोरदार थप्पड़ भी पड़ सकता है। सहवाग ने कहा कि जिस क्षण आप टीम के बारे में ना सोचकर अपने बारे में सोचते हैं तो वो इरादा आपको काफी पीछे ले जाता है। सहवाग ने कहा कि अगर गिल शुरु से ही 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते तो उनकी टीम पहले ही लक्ष्य तक पहुंच जाती और गेम आखिरी गेंद तक नहीं जाता।
क्या गिल ने खेली स्वार्थ भरी पारी?
बता दें कि शुभमन गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 49 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के लिए 40 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 के करीब का था, लेकिन हाफ सेंचुरी पूरी होने के बाद गिल ने बाकि 8 गेंदों में 17 रन ठोक दिए। इतना ही नहीं जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो उस वक्त वो अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए थे, उस समय गुजरात को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। गिल ने मैच खत्म होने के बाद यह माना था कि वो गलत समय पर आउट हुए, वो टीम को जीत दिलाना चाहते थे।