इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 168 रन के लक्ष्य के बावजूद 31 रन से हरा दिया। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने शानदार पारी खेली, जिन्होंने 65 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली। यह उनका पहला इंडियन प्रीमियर लीग में पहला शतक था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.46 का रहा। उन्होंने 10 चौके और छह छक्के जड़े। उनकी इस पारी की टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने तारीफ की और लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन पर तंज कसा।

वीरेंद्र सहवाग ने प्रभसिमरन सिंह की तारीफ करते हुए क्रिकबज पर कहा, “पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन को जो मौके दिए हैं उसका फायदा उठाया है। अब उन्हें लय जारी रखनी है। मुझे लगता है कि ऐसे खिलाड़ी से पीबीकेएस को काफी फायदा होगा। जब वह पहली बार आए थे तो उन्हें काफी पैसों (4.8 करोड़ रुपये) में खरीदा गया था। इस बार उन्हें काफी कम (60 लाख रुपये) मिले। लेकिन उन्होंने आज अपनी प्रतिभा साबित कर दी।”

सैम कुरेन ने क्या किया?

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, ” प्रभसिमरन ने दिखाया कि वह शतक लगा सकते हैं। उन्हें 60 लाख रुपये में खरीदा गया था और यदि कोई खिलाड़ी इतना अधिक स्कोर करता है और आपको कुछ मैच जीतता है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। आपने सैम कुरेन को 18.5 करोड़ में खरीदा, उन्होंने क्या किया है?”

पंजाब के लिए अगले दोनों मैच महत्वपूर्ण

पंजाब का अगला मैच दिल्ली से 17 मई को होगा। पंजाब की टीम 12 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे दोनों मैच जीतना जरूरी है। वह अपना आखिरी मैच 19 मई को राजस्थान रॉयल्स से खेलेगी। यह मैच शिखर धवन की अगुआई वाली टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।