दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली को पावरप्ले के बाद स्पिनरों को स्वीप शॉट लगाने जैसे स्कोर करने के दूसरे विकल्प आजमाने चाहिये । कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये आईपीएल के मौजूदा सत्र में 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 400 से ज्यादा रन बनाये हैं लेकिन उनकी आलोचना इस बात को लेकर हो रही है कि वह बीच के ओवरों में रनगति नहीं बढा पा रहे ।
आईपीएल में जियो सिनेमा पर विशेषज्ञ स्मिथ ने पीटीआई से कहा ,‘‘ अगर कोई इतना महान बल्लेबाज है तो कहना मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि आरसीबी का मध्यक्रम तीसरे नंबर के बाद जूझ रहा है। उन्होंने कुछ संयोजन आजमाये, लेकिन जूझते नजर आये । इससे विराट, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस पर दबाव बन गया। अगर आरसीबी को बेहतर करना है तो विराट पर से दबाव हटाना होगा ।’’
विराट पारंपरिक शॉट्स पर रन बनाते हैं
मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव स्वीप शॉट खेलने में माहिर है, लेकिन विराट पारंपरिक शॉट्स पर रन बनाते हैं । स्मिथ ने कहा ,‘‘ विराट स्पिन के खिलाफ स्वीप शॉट ज्यादा नहीं खेलते। उन्हें छह ओवरों के बाद इस तरह के शॉट खेलने चाहिये ।’’ उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के इस सत्र में 575 रन बना चुके यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम में प्रवेश की दहलीज पर हैं।
यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम में प्रवेश की दहलीज पर
स्मिथ ने कहा ,‘‘ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले सत्र में घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन और उसके खेल में आया सुधार काबिले तारीफ है। लेग साइड में उसकी ताकत और शॉट खेलने के लिये जगह तलाशने की खूबी स्वाभाविक है। उससे बात करके पता चलता है कि वह कितना दृढ़ हैं। वह दबाव का सामना बखूबी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह भारतीय टीम में प्रवेश के करीब लग रहे हैं। भारतीय क्रिकेट खुशकिस्मत है कि उसके पास इतने सारे विकल्प हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली , शुभमन गिल और जायसवाल भी अब दौड़ में हैं।’’