Virat Kohli vs LSG: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला हार गई हो लेकिन इस मैच में टीम की बल्लेबाजी कमाल की रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने महज 2 विकेट खोकर 212 रन बना दिए। इस स्कोर में टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी अहम रोल रहा जिन्होंने 61 रनों की पारी खेली। कोहली ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की । हालांकि इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई।

कोहली और डु प्लेसिस के बीच हुई बहस

आरसीबी और लखनऊ के बीच खेले जा गए मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें कोहली और फाफ डु प्लेसिस बहस करते नजर आए। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने पुल करते हुए छक्का लगाया। कोहली को लगा कि गेंद नो बॉल होनी चाहिए थी जबकि फाफ डु प्लेसिस इससे राजी नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों बहस करने लगे।

मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे साइमन डुल ने कोहली का गुस्सा भांप लिया। उन्होंने कहा कि कई बार कोहली के भाव उनके काबू से बाहर हो जाते हैं। और अभी भी ऐसा ही हुआ. डुल ने कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल करते हुए उन्हें स्वार्थी भी बताया.

212 रन बनाकर भी हार गई RCB

कोहली ने फाफ डुप्लेसिस के साथ लंबी साझेदारी की। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर वो मिड विकेट पर मार्कस स्टोइनिस को कैच दे बैठे। कोहली के जाने के बाद फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाला और स्कोर को 211 तक ले गए। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल 59 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हो गए।

लखनऊ ने जीता मैच

212 रन जैसा पहाड़ खड़ा करके भी ने ये मैच गंवा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स नौ विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जाकर ये मैच अपने नाम किया और दो अहम अंक हासिल किए.आरसीबी की ये दूसरी हार जबकि लखनऊ की दूसरी जीत है.