आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में रविवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से था। इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान को 172 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 59 रन पर ही सिमट गई और आरसीबी ने मैच 112 रन से जीत लिया। यह राजस्थान का अभी तक का सबसे कम टोटल था जबकि आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर था।
कोहली ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कही बड़ी बात
राजस्थान पर मिली इस विशाल जीत के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर मैच में उन्होंने गेंदबाजी की होती तो राजस्थान की टीम 40 रन पर ऑलआउट हो जाती। आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का यह वीडियो आरसीबी ने ही सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस वीडियो में टीम का हर खिलाड़ी जीत के बाद अपना रिएक्शन दे रहा है।
बल्ले से फ्लॉप रहे थे विराट कोहली
आपको बता दें कि राजस्थान के खिलाफ मैच में विराट कोहली बल्ले से नाकाम रहे थे। उन्होंने 19 गेंदों में सिर्फ 18 रन की पारी खेली थी। बैट से फ्लॉप रहने के बाद कोहली राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर काफी अग्रेशन में नजर आ रहे थे। यशस्वी जायसवाल का विकेट हो या फिर बटलर का कई मौकों पर विराट को मैदान पर बेवजह चिल्लाते हुए देखा गया था।
कोहली ने आईपीएल में लिए हैं 4 विकेट
कल के मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने बेहतरीन बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 59 पर ऑलआउट किया, लेकिन कोहली ने यह बात कहकर कहीं न कहीं अपनी टीम के गेंदबाजों का मनोबल गिराने का भी काम किया। विराट कोहली एक पार्ट टाइम गेंदबाज जरूर हैं, लेकिन वह बहुत कम गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं। कोहली ने आईपीएल में 2015 के बाद से गेंदबाजी नहीं की है। कोहली ने आईपीएल में करीब 40 ओवर की गेंदबाजी जरूर की है, लेकिन उनके नाम सिर्फ 4 ही विकेट हैं।