Virat Kohli On Gautam Gambhir: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर पर 18 रन से मात दी। इससे पहले इसी सीजन में आरसीबी को अपने ही घर पर लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सोमवार को टीम ने उस हार का बदला ले लिया। हालांकि मैच के बाद मैदान पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हो गई। कोहली ने ड्रेसिंग रूम में बिना नाम लिए ही गौतम गंभीर को जवाब दे दिया।
आरसीबी ने 18 रन से जीता मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 126 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 31 और फाफ डुप्लेसिस ने 44 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम केवल 108 रन पर सिमट गई। मैच के बाद विराट कोहली की पहले लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक से बहस हुई और फिर वह गौतम गंभीर से भी लड़ते नजर आए।
कोहली ने दिया गौतम गंभीर को जवाब
आरसीबी ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में मैच के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का माहौल दिखाया जा रहा था। वीडियो में कोहली शर्टलेस नजर आ रहे थे। उन्होंने कैमरे की ओर देखते हुए बड़े ही टशन में कहा, ‘ये बड़ी ही स्वीट जीत थी। लेट्स गो, अगर आप बोलना जानते हो तो सुनना भी सीखो नहीं तो बोलो ही मत।’ फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि ये बात कोहली ने गंभीर के लिए कही है।
कोहली ने आरसीबी की तारीफ की
विराट कोहली ने यहां ये भी कहा कि एकाना स्टेडियम में उन्हें घरेलू टीम से ज्यादा समर्थन मिला। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘ये जीत हमारे लिए काफी अहम थी। हमें यहां लखनऊ की टीम से ज्यादा समर्थन मिला जो कि ये बताता है एक टीम के तौर पर हमें कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। जीत कई वजह से खास है लेकिन जिस तरह हमने छोटे से टोटल को डिफेंड किया वो काफी बड़ी बात है।’