Virat kohli on Shubman Gill: साल 2023 शुभमन गिल का साल है। यह बात साबित करने के लिए गिल के पिछले पांच महीनों के आंकड़े देखिए। यह खिलाड़ी पांच महीने में छह शतक लगा चुका है। वह दोहरा शतक भी जमा चुके हैं। आईपीएल में वह 7 मई को शतक के बेहद करीब आकर चूक गए थे लेकिन सोमवार को उन्होंने यह कसर भी पूरी कर ली। सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 101 रन बनाए।
गिल ने 58 गेंदों में 101 रन बनाए। अपन पारी में उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। वह भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए थे। इस लीग में वह इससे पहले चार अर्धशतक लगा चुके हैं।
गिल के मुरीद हुए विराट कोहली
शुभमन गिल की पारी को देखकर सभी उनके मुरीद हो गए। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तो पहले से ही गिल के फैन थे, सोमवार को इस युवा बल्लेबाज ने एक बार फिर विराट का दिल जीत लिया। कोहली ने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर यह भाविष्याणी कर दी कि आने वाला समय शुभमन गिल का समय है।
कोहली ने गिल के लिए लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी
कोहली ने आगे लिखा, ‘एक होती क्षमता है और एक है शुभमन गिल । आगे बढ़ो और अगली पीढ़ी का नेतृत्व करो। भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।” इसके साथ ही कोहली ने स्टार इमोजी का इस्तेमाल किया। इससे पहली भी कोहली ने गिल को सितारा कहा था।
शुभमन गिल के आईडल हैं विराट कोहली
शतक के बाद शुभमन गिल ने भी विराट कोहली को अपना आइडल बताया था। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘विराट भाई हमेशा से मेरे हीरो और आईडल रहे हैं। उनका जुनून, उनका जोश और उनकी एनर्जी मुझे बहुत प्रेरित करती है।” गिल ने कहा कि विराट के अलावा वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं। गिल ने 13 मैचों में 576 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं।