Virat kohli vs Gautam Gambhir: आईपीएल 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। आरसीबी ने लखनऊ को हराकर ये मुकाबला जीता लेकिन ये मैच किसी और ही वजह से चर्चा में आ गया। मैच के दौरान विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक और मेंटॉर गौतम गंभीर से भिड़ गए। मैदान पर जमकर ड्रामा हुआ।

विराट कोहली ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

विराट कोहली और गौतम गंभीर की इस बहस के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को ही काफी ट्रोल किया जा रहा है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को सुबह-सुबह ही उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दे दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की जिसका साफ मतलब था कि उन्हें दूसरों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता।

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

कोहली ने जो स्टोरी शेयर की उसमें लिखा था, ‘जो भी आप सुनते हैं वो राय है हकीकत नहीं। जो भी आप देखते हैं वह नजरिया है सच्चाई नहीं।’ उनकी इस स्टोरी को सोमवार की घटना के साथ ही जोड़कर देखा जा रहा है। कोहली ने एक स्टोरी से आलोचना करने वाले हर शख्स को जवाब दे दिया।

विराट कोहली और गंभीर के बीच हुई बहस

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद मैच खत्म होने के बाद शुरू हुआ। मैच के दौरान कोहली की नवील उल हक से बहस हुई थी। जब आखिर में हाथ मिलाने की बारी आई तो फिर दोनों भिड़ गए। इसके बाद मेयर्स और कोहली बातचीत कर रहे थे और तभी गंभीर आखर मेयर्स को ले गए।

गौतम गंभीर और विराट कोहली पर लगा जुर्माना

बस यहीं से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। केएल राहुल और अंपायर्स को बीच में आकर दोनों को अलग करना पड़ा। इस घटना के कारण आईपीएल ने दोनों पर 100 प्रतिशत मैच फीच का जुर्माना लगाया है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats