Virat Kohli Injury: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी के बेहद करीब आकर चूक गई। टीम इस बार प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। 16 साल से आरसीबी के लिए खेल रहे विराट कोहली का दिल एक फिर टूट गया। उनका रिकॉर्ड शतक भी टीम को जीत नहीं दिला सका। इस मैच ने कोहली को एक और दर्द दिया जिसका असर शायद टीम इंडिया पर भी पड़ेगा।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए थे। गुजरात टाइटंस ने 198 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। कोहली ने इस मुकाबले में जबरदस्त शतक लगाया। बल्लेबाजी के बाद कोहली हमेशा की तरह फील्डिंग में भी चुस्त दिखे लेकिन इसी चक्कर में चोट लगवा बैठे। मैच के 15वें ओवर में विराट कोहली विजय शंकर का कैच लेने की कोशिश में खुद को चोटिल कर बैठे।

कैच लेते हुए चोटिल हुए विराट कोहली

15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय शंकर ने डीप मिड विकेट की ओर गेंद को खेला कोहली ने कैच लिया और इसी कोशिश में उनका घुटना जमीन से टकरा गया। कोहली उस समय काफी दर्द में दिखे और असहज भी। उन्होंने फील्डिंग की कोशिश की लेकिन आखिरी ओवर के समय तक वह इतने परेशान हो गए थे कि मैदान से लंगड़ाते हुए डगआउट में जाकर बैठ गए।

विराट कोहली की चोट ने बढ़ाई बीसीसीआई की चिंता

विराट कोहली की चोट कितनी गंभीर है यह तो साफ नहीं हुआ लेकिन उन्हें दर्द में देखकर फैंस और टीम इंडिया की चिंता जरूर बढ़ गई है। छह जून से लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है जहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। कोहली टीम का अहम हिस्सा होंगे और मैनेजमेंट नहीं चाहेगी कि टीम का स्टार बल्लेबाज दर्द में हो। भारत पिछली बार न्यूजीलैंड के हाथों यह ट्रॉफी गंवा चुका है। वह इस बार किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं चाहेगा। कोहली का फिट रहना टीम के लिए काफी अहम है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats