Virat Kohli 7th IPL century: आरसीबी के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर गरज रहा है और इस सीजन के आखिरी लीग मैच यानी 70वें मुकाबले में उन्होंने इतिहास रच दिया। कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाया और ये उनके आईपीएल क्रिकेट करियर का 7वां शतक रहा। इसके साथ ही वो इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आईपीएल में विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड
विराट कोहली गुजरात के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में अकेले ही हार्दिक पांड्या की टीम के साथ लोहा लेते नजर आए। कोहली इस मैच में कप्तान फॉफ डुप्लेसिस के साथ ओपनिंग करने आए और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 67 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद डुप्लेसिस 28 रन बनाकर आउट हो गए। फिर ग्लेन मैक्सवेल आए और वो 11 रन जबकि लोमरोर एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ब्रेसवेल 26 रन और दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन कोहली दूसरी छोर पर डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे।
इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए 60 गेंदों पर शतक लगाया और ये उनका सातवां शतक रहा। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस लीग में कुल 6 शतक लगाए थे। अब कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और क्रिस गेल दूसरे नंबर पर खिसक गए। कोहली ने गुजरात के खिलाफ इस मैच में 61 गेंदों पर एक छक्का और 16 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली – 7 शतक
क्रिस गेल – 6 शतक
जोस बटलर – 5 शतक
कोहली ने कर ली धवन और बटलर की बराबरी
विराट कोहली आईपीएल में बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने और शिखर धवन व जोस बटलर की बराबरी कर ली। शिखर धवन ने साल 2020 में दिल्ली के लिए खेलते हुए लगातार दो मैचों में शतक लगाया था तो वहीं साल 2022 में जोस बटलर ने राजस्थान के लिए खेलते हुए ऐसा कमाल किया था। अब कोहली ने साल 2023 में आरसीबी के लिए खेलते हुए लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने का कमाल किया।
आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले बल्लेबाज
2 – शिखर धवन (डीसी, 2020)
2 – जोस बटलर (आरआर, 2022)
2 – विराट कोहली (आरसीबी, 2023)
आईपीएल 2023 में कोहली ने पूरे किए 600 रन
विराट कोहली ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए खेले 14 लीग मुकाबलों में 600 रन पूरे कर लिए। उन्होंने इस सीजन में कुल 639 रन बना लिए हैं जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेली और यह इस सीजन में उनकी बेस्ट पारी साबित हुई। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 139.82 का रहा जबकि औसत 53.25 का रहा।