आईपीएल 2023 में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ हफ्तों से लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के बाद से तो विराट कोहली विवादों से घिर गए हैं। लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और कोच गौतम गंभीर के साथ हुए पंगे के बाद विराट कोहली आज फिर मैदान पर दिखने वाले हैं। आज आरसीबी का मैच दिल्ली कैपिटल्स से है और विराट कोहली अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे। कोहली आज के मैच से पहले ही सुर्खियों में आ गए हैं।
श्रीसंत ने डाला आग में घी!
दरअसल, विराट कोहली के सौरव गांगुली से मतभेद किसी से छिपे नहीं हैं। आईपीएल 2023 में जब यह दोनों टीमें बैंगलोर में आमने-सामने थीं तो उस मैच के वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हो रहे हैं। मैच के दौरान दोनों के बीच खराब रिश्तों की झलक देखने को मिली थी। ऐसे में आज के मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत ने उनके ‘झगड़े’ में घी डालने का काम किया है। दरअसल, श्रीसंत ने एक वीडियो में कहा है कि कोहली आज दादा के लिए स्पेशल सेंचुरी लगाएंगे।
क्या कहा है श्रीसंत ने?
एस श्रीसंत ने स्टार स्पोर्ट्स के वीडियो में कहा है कि आज के मैच में विराट कोहली का शतक दादा (सौरव गांगुली) के लिए एक अच्छा ट्रिब्यूट होगा। श्रीसंत ने कहा है कि मैं आज के मैच के लिए काफी एक्साइटेड हूं, क्योंकि आज विराट कोहली vs डेविड वार्नर देखने को मिलेगा। इसके अलावा नॉर्खिया की घातक गेंदबाजी देखने को मिलेगी और आखिरी में विराट कोहली का शतक दादा के लिए स्पेशल ट्रिब्यूट होगा।
विराट-गांगुली में पिछले मैच में दिखे थे मतभेद
विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच विवाद कोई अब का नहीं है, बल्कि उस वक्त से है जब विराट कोहली कप्तान थे और गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष थे। पिछले मैच में भी दोनों के बीच विवाद देखने को मिला था। मैच खत्म होने के बाद कोहली और गांगुली ने हाथ नहीं मिलाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।