LSG vs RCB, IPL 2023: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर दोनों ही ऐसे खिलाड़ी जो कि मैदान पर अपने अग्रेसिव अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में जब ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर आमने-सामने आएं तो हंगामा तो होना ही है। 10 साल पहले ये हुआ जब विराट कोहली आरसीबी के और गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और सोमवार को फिर ये खिलाड़ी मैदान पर भिड़ गए।

10 साल पहले भी भिड़े थे गंभीर और कोहली

साल 2013 में आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला था। कोहली की पहले रजत भाटिया के साथ में अनबन हुई थी। मैच के बाद गंभीर और कोहली भी भिड़ गए और विवाद बढ़ गया। इस मैच में KKR की हार हुई थी। वहीं सोमवार को बैंगलोर की टीम ने लखनऊ को उन्‍हीं के घर पर 18 रन से इस मैच में हराने में सफल रही।

उथप्पा ने कोहली पर उठाए सवाल

सोमवार को जब दोनों खिलाड़ियों के बीच फिर अनबन हुई तो मैदान का नजारा देखकर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले और रॉबिन उथप्पा काफी निराश हो गए। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘ये सही नहीं है। अगर कोई गेंदबाज इस तरह की सेलिब्रेशन करता तो उसे सजा मिलती।’

अनिल कुंबले ने गंंभीर और कोहली को दी सीख

वहीं अनिल कुंबले को मैदान पर कोहली और गंभीर की हरकत पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा, ‘मैच के दौरान खिलाड़ी काफी कुछ महसूस करते हैं लेकिन उन्हें इस तरह दिखाना सही नहीं है। आप बातचीत कर सकते हैं लेकिन जो हुआ वो सही नहीं माना जा सकता। जो भी हो आपको विरोधी का सम्मान करना चाहिए। आप गुस्से में कुछ भी कह सकते हैं लेकिन जब मैच खत्म हो जाता है तो आप हाथ मिलाते हैं। मुझे नहीं पता क्या कहा गया लेकिन जो भी था निजी लग रहा था। विराट और गंभीर ने जो किया वो अच्छा नहीं था।’

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats