आईपीएल 2023 के 24वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली बड़ा स्कोर करने से चूक गए। अच्छी फॉर्म में चल रहे कोहली के पास एक बेहतरीन मौका था, लेकिन इस मैच में उनके बल्ले ने उनका साथ नहीं दिया और आरसीबी की पारी के पहले ही ओवर में वो आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इस मैच में उन्होंने 4 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 6 रन बनाए और उन्हें सीएसके टीम के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। सीएसके के खिलाफ क्लीन बोल्ड होते ही कोहली ने इस लीग का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
सबसे ज्यादा बोल्ड आउट होने के मामले में कोहली ने धवन की बराबरी की
विराट कोहली सीएसके के खिलाफ बोल्ड आउट हुए और उनके आईपीएल क्रिकेट करियर में ये 38वां मौका था जब वो इस तरह से आउट हुए। अब इस लीग में विराट कोहली सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शिखर धवन के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर शेन वॉटसन हैं जिनके साथ 35 बार ऐसा हुआ था।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट होने वाले बल्लेबाज
38 बार – विराट कोहली
38 बार – शिखर धवन
35 बार – शेन वॉटसन
आईपीएल 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे हैं और उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों की 5 पारियों में 55 की औसत से 220 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 147.65 का रहा है साथ ही उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए इतने रन बनाए हैं। पिछले 5 मैचों में कोहली ने तीन बार अर्धशतकीय पारी खेली है और बेस्ट स्कोर नाबाद 82 रन रहा है जिसमें उन्होंने 20 चौके व 10 छक्के जड़े हैं।
