इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ विराट कोहली ने शतक जड़ा तो 2016 में उनकी दर्द में खेली हुई शतकीय पारी याद आ गई। 18 मई 2016 को उन्होंने पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) के खिलाफ 50 गेंदों पर 113 रन जड़ दिए थे। यह पारी उन्होंने तब खेली थी जब उनका बायां हाथ चोटिल था और उसमें 9 टांके लगे थे। 7 साल बाद यानी उन्होंने 18 मई 2023 को उन्होंने आईपीएल करियर का छठा शतक जड़ा।
आईपीएल 2016 का 50वां मैच बेंगलुरु में बैंगलोर और पंजाब के बीच खेला गया था। बारिश से प्रभावित मैच में आरसीबी ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 211 रन बनाए। पंजाब की टीम डकवर्थ लुईस नियम से 82 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टीम 9 विकेट पर 120 रन ही बना पाई थी। कोहली ने इस मैच में 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 226 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए थे। यह उनके करियर का चौथा शतक था। टीम इस मैच को जीतकर अंक तालिका में 5वें से दूसरे पर पहुंच गई थी। प्लेऑफ की रेस के हिसाब से आरसीबी के लिए वह मैच काफी महत्वपूर्ण था।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी का मुकाबला अहम
आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच आरसीबी के लिए प्लेऑफ की रेस के हिसाब से काफी अहम था। इस मैच में कोहली ने न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि टीम को 2 अंक मिले और वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंचे। आरसीबी अपना आखिरी मैच टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) से 21 मई को खेलेगी। यह मैच भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने के हिसाब से महत्वपूर्ण है। उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
विराट कोहली ने 2016 में बनाए थे 973 रन
विराट कोहली के लिए आईपीएल 2016 काफी शानदार रहा था। उन्होंने 16 मैच में 81.08 के औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़े थे। इससे पहले उन्होंने साल 2013 में 16 मैचों में 634 रन जड़े थे। आईपीएल 2023 में वह 44.38 के औसत और 135.86 के स्ट्राइक रेट से 538 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। वह इस सीजन 500 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।