Virat Kohli 7000 runs in IPL: विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में बेशक गौतम गंभीर से तीखी बहस की हो, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने आईपीएल 2023 के 50वें मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया। इस मैच में दिल्ली के खिलाफ 12 रन बनाते ही वो इस लीग में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। वैसे दिल्ली विराट कोहली का घरेलू मैदान है और अपने घरेलू दर्शकों के सामने उन्होंने ये एतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा वो आरसीबी की तरफ से ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

आईपीएल में रन के इन आंकड़ों तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज

500 रन – गौतम गंभीर
1000 रन – एडम गिलक्रिस्ट
1500 रन- सुरेश रैना
2000 रन – सुरेश रैना
2500 रन- सुरेश रैना
3000 रन – सुरेश रैना
3500 रन- सुरेश रैना
4000 रन – विराट कोहली<br>4500 रन- सुरेश रैना
5000 रन – सुरेश रैना
5500 रन – विराट कोहली
6000 रन – विराट कोहली
6500 रन – विराट कोहली
7000 रन – विराट कोहली

आईपीएल के 233 वें मैच में कोहली ने पूरे किए 7000 रन

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने 233वें मैच में रन के इस आंकड़े को छूआ। इससे पहले वो इस लीग में 4000 और 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे अब 7000 रन बनाने वाले पहले बैट्समैन भी बन गए। दिल्ली के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली का आईपीएल में ये 50वां अर्धशतक रहा और इस सीजन का ये उनका छठा अर्धशतक था। इस मैच में विराट कोहली ने 46 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली और इस दौरान 5 चौके लगाए।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats