Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2023 में फैंस को युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने को मिली है। इस बार जो खिलाड़ी अपने खेल के दम पर फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं उनमें यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। इस 21 साल के खिलाड़ी ने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। हालांकि रविवार को आरसीबी के खिलाफ उनकी लय जारी नहीं रही और वह केवल दो ही गेंदें खेलकर डक हो गए। मैच के बाद उन्हें विराट कोहली से ज्ञान भी मिला।
जायसवाल की बल्लेबाजी के मुरीद थे विराट कोहली
यशस्वी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 98 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बाद कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने जायसवाल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वाह, बीते कुछ दिनों में यह सबसे शानदार बल्लेबाजी है, क्या टैलेंट है यशस्वी जायसवाल।’ भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा पहले ही यह कह चुके हैं कि जायसवाल जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
विराट कोहली से सलाह लेने पहुंचे यशस्वी जायसवाल
रविवार को मैच खत्म होने के बाद जायसवाल विराट कोहली के पास पहुंचे। दोनों काफी लंबी बातचीत करते हुए नजर आए। आईपीएल ने वीडियो शेयर किया उसमें जायसवाल बल्लेबाजी करते हुए कुछ इशारा कर रहे थे जिससे साफ समझ आ रहा था कि वह आरसीबी के पूर्व कप्तान से राय ले रहे थे। कोहली काफी संजीदा होकर जायसवाल के सवालों के जवाब देते हुए दिखाई दे रहे थे।
फैंस को पसंद आया वीडियो
आईपीएल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इससे ज्यादा क्या खास होता, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की इस बातचीत को आप मिस नहीं कर सकते।’ फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आई। कुछ ने कमेंट करते हुए लिखा कि आईपीएल की असली खूबसूरती यही है जहां जूनिया खिलाड़ियों को दिग्गजों से इस तरह की बातचीत करने का मौका मिलता है।’