IPL 2023 GT vs KKR: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और इस टीम ने केकेआर के खिलाफ इस सीजन में छठी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई और टीम के इस जीत के हीरो विजय शंकर रहे। विजय शंकर ने इस मैच में सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया और टीम को आसान जीत दिला दी। विजय शंकर गुजरात टाइटंस के लिए लगातार रन बना रहे हैं और वो टीम की जीत की गारंटी बन चुके हैं।
बेहतरीन फॉर्म में हैं विजय शंकर, छक्के के साथ 24 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक
केकेआर के खिलाफ विजय शंकर का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक इस मैच में पूरा किया। उन्होंने इस मैच में 5 शानदार छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली। शंकर ने इस मैच में डेविड मिलर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 87 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। शंकर अपनी टीम के लिए मध्यक्रम में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और रन बनाने के मामले में निरंतर हैं।
मैन ऑफ द मैच के हकदार थे विजय शंकर
शंकर ने जिस तरह की पारी इस मैच में खेली उसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में उनकी टीम के गेंदबाज जोशुआ लिटिल को ये खिताब दिया गया जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए थे। गुजरात की तरफ से शंकर की पारी तो बेहतरीन रही ही, लेकिन उनके अलावा शुभमन गिल ने 49 रन की पारी खेली जबकि डेविड मिलर ने 18 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली।
आईपीएल 2023 में विजय शंकर का प्रदर्शन
विजय शंकर ने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 6 मैचों की 6 पारियों में 165.83 की औसत के साथ 199 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 63 रन की पारी रही है जो उन्होंने अमहदाबाद में केकेआर के खिलाफ ही खेली थी। वहीं केकेआर के खिलाफ उन्होंने इस सीजन में 2 मैचों में 237.5 की स्ट्राइक रेट के साथ 114 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। दो मैचों में शंकर ने केकेआर के खिलाफ 10 छक्के और 6 चौके जड़े हैं।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |