इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को लो स्कोरिंग मैच में 7 रन से हरा दिया। लखनऊ की टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी। टीम के हाथ में 9 विकेट थे और उसे 35 गेंद पर 30 रन चाहिए। इसके बाद उसे हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ की टीम पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने निशाना साधा।

केएल राहुल के वेंकटेश प्रसाद कितने बड़े आलोचक हैं यह बात किसी से छीपी नहीं है। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज जब खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तो टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने उन्हें निशाने पर ले रखा था। लखनऊ की गुजरात के खिलाफ हार के बाद एक बार फिर ऐसा देखने को मिला। हालांकि, इस बार उन्होंने केएल राहुल का नाम नहीं लिया।

वेंकटेश प्रसाद ने क्या कहा?

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके कहा, “जब 35 गेंदों में 30 रनों की जरूरत होती है और 9 विकेट हाथ में होते हैं तो रन का पीछा करते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की जरूरत होती है। 2020 में पंजाब के साथ कुछ मौकों पर ऐसा हुआ कि उन्हें जहां आसानी से जीतना चाहिए थे वे हार गए। गुजरात ने शानदार गेंदबाजी की। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में चतुराई दिखाई, लखनऊ ने वेवकूफी दिखाई।”

आखिरी 5 ओवर में 30 रन नहीं बना

गुजरात टाइटंस के 135 रन के टारगेट के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट 106 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए टीम को आखिरी 5 ओवर में 30 रन चाहिए थे। यानी हर गेंद पर 1 रन चाहिए था। केएल राहुल 45 गेंद पर 58 और निकोल्स पूरन क्रीज पर थे। इसके बाद आखिरी पांच ओवर में टीम 6 विकेट खोकर 23 रन ही बना पाई। केएल राहुल 61 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने 12 रन डिफेंड किया।