Venkatesh Iyer first century in IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के 22वें लीग मैच में शतक लगाया और ये उनके आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा। इसके अलावा इस सीजन में वो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। अय्यर से पहले हैरी ब्रुक ने इस सीजन में ये कमाल किया था। वहीं केकेआर की तरफ से वो इस लीग में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले केकेआर के लिए ये कमाल ब्रैंडन मैकुलम ने साल 2008 में किया था।
वेंकटेश अय्यर ने 49 गेंदों पर लगाया शतक
वेंकटेश अय्यर ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला शतक 49 गेंदों पर पूरा किया। इससे पहले इस मैच में उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों पर पूरा किया था। ये उनके आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर भी रहा और इसके पहले इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा था। इस सीजन में वेंकटेश अय्यर काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और आखिरकार उनके बल्ले से शतक निकल ही गया। यही नहीं वो इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इस सीजन का पहला शतक हैरी ब्रुक ने लगाया था और इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने ये कमाल किया।
अय्यर ने खेली केकेआर के लिए दूसरी बेस्ट पारी
वेंकटेश अय्यर ने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 9 छक्के व 5 चौके लगाए साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 204.08 का रहा। वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में 51 गेंदों पर 9 छक्के व 6 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद अय्यर केकेआर की तरफ से इस लीग में दूसरी बेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने।
केकेआर के लिए आईपीएल में बेस्ट पारी खेलने वाले पांच बेस्ट बल्लेबाज
158* (73) – ब्रेंडन मैकुलम बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2008
104(51) – वेंकटेश अय्यर बनाम मुंबई, मुंबई, 2023
97(50) – दिनेश कार्तिक बनाम आरआर, कोलकाता, 2019
94(50) – मनीष पांडे बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014
93(41) – क्रिस लिन बनाम जीएल, राजकोट, 2017
