इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में 23 अप्रैल 2023 को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा था। स्टार बल्लेबाज को लीग में पहली बार आउट किया और इस दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरे किए थे। हालांकि, मैच से पहले बोल्ट को भरोसा नहीं था कि वह कोहली को आउट कर पाएंगे।
ट्रेंट बोल्ट ने इसका खुलासा खुद किया है। उन्होंने बताया कि मैच से पहले उनके बेटे ने सवाल किया था कि क्या वह विराट कोहली को आउट कर पाएंगे। उन्होंने कहा था शायद नहीं। यही कारण है कि उन्होंने कोहली का विकेट मैच की पहली ही गेंद पर लिया तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। वह विकेट लेने के बाद बहुत ज्यादा जश्न नहीं मनाते, लेकिन विराट का विकेट लेने के बाद उन्होंने फैमली की ओर देखा।
आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले सुबह 4 बजे तक जग रहे थे बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट ने कहा, “मेरे बच्चे अभी यहां आए थे। मैं 99 (आईपीएल) विकेट पर था और मैं पूरे टूर्नामेंट में शायद सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा था। पहली ही गेंद विराट के पैर की तरफ डालना काफी अच्छा था। मैं विकेट लेने के बाद बहुत जश्न नहीं मनाता, लेकिन मैंने तुरंत हॉस्पिटैलिटी एरिया में परिवार की ओर देखा। मुझे याद है कि मैं सुबह लगभग 4 बजे उठ गया था, क्योंकि मेरे बच्चे तभी आए थे।”
धोनी थे आईपीएल में पहला विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने आगे बताया, ” मैंने कहा चलो बच्चों सो जाओ। डैडी का आज एक बड़ा मैच है। मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के खिलाफ खेल रहा हूं। मेरे सबसे बड़े बेटे ने कहा, ‘क्या आप उन्हें आउट करेंगे?’ मैंने कहा, ‘शायद नहीं’ और मैं ऐसा करने में कामयाब रहा! मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। मुझे याद नहीं है कि मैंने किस बल्लेबाज को आउट किया है, लेकिन मुझे याद है कि मेरा पहला आईपीएल विकेट महेंद्र सिंह धोनी थे।”