इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी किया और संजू सैमसन ने ट्रेंट बोल्ट को पहले ओवर में गेंद थमाया। केएल राहुल इस ओवर को मेडन खेल गए और दो बार आउट होने से बचे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का पहले ओवर में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने आईपीएल 2023 में अबतक 5 बार राजस्थान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने तीन बार मेडन से शुरुआत की है।
ट्रेंट बोल्ट ने इस दौरान 30 में से 26 गेंद पर कोई रन नहीं दिया है। उनकी इकॉनमी 2.6 का है और उन्होंने 13 रन दिए हैं। आईपीएल में इस कीवी गेंदबाज ने पहले ओवर में 20 विकेट झटके हैं। पिछले सीजन उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच में पहले ओवर में तीन विकेट लिए थे। उन्होंने दो विकेट पहली दो गेंद पर ही झटक लिए थे।
पहली गेंद पर बचे राहुल
आईपीएल 2023 में सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबले में संजू सैमसन ने पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट को दिया। केएल राहुल स्ट्राइक पर थे। बोल्ट ने राउंड द विकेट गेंदबाजी की शुरुआत की। राहुल भाग्यशाली रहे कि गेंद बल्ले का किनारा लिए बगैर विकेटकीपर के पास चली गई। पिछले सीजन में राहुल को उन्होंने इसी तरह अपने जाल में फंसाया था।
आखिरी गेंद पर भी बचे राहुल
ट्रेंट बोल्ट ने केएल राहुल को अगली दो गेंदें ओवर द विकेट किए। कोई रन नहीं बना। इसके बाद उन्होंने दो गेंदें राउंड द विकेट किए। कोई रन नहीं बना। आखिरी गेंद पर राहुल आउट होने से बचे। बाएं हाथ के गेंदबाज ने ओवर द विकेट गेंद किया। गेंद बल्ले का किनारा लेकर पैड पर लगी। अगर किनारा नहीं लगा होता तो राहुल एलबीडब्ल्यू हो जाते। उन्होंने अगले ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की।