इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ पहली ही गेंद पर बड़ी उपलब्धी हासिल की। उन्होंने आईपीएल में 100 विकेट पूरे किए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करके यह उपलब्धी हासिल की। बोल्ट ने आईपीएल में 84 मैच में पहली बार विराट कोहली का विकेट लिया। बोल्ट का आईपीएल 2023 में पहले ओवर में शानदार रिकॉर्ड है।
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैच में गेंदबाजी की शुरुआत की है। उन्होंने हर बार पहले ही ओवर में विकेट लिया है। 6 ओवर में उन्होंने 15 रन देकर 2.5 के औसत और 2.5 के इकॉनमी से 6 विकेट लिए। 36 में 32 गेंदों पर कोई रन नहीं बना है। लीग में 2015-2023 के बीच छह टीमों से खेल चुका न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में खूब विकेट चटकाटा है। पूरे करियर में ऐसा देखने को मिला है। उन्होंने 100 में से 46 विकेट पहले छह ओवर में लिए हैं। इनमें से 21 विकेट पहले ही ओवर में लिया है।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |
Chennai Super Kings Team 2023 Players List |
Kolkata Knight Riders Team 2023 Players List |
ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 22वें गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 22वें गेंदबाज हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है। उन्होंने 2008 से 2022 के बीच 161 मैच में 183 विकेट लिए हैं। युजवेंद्र चहल ने 138 मैच में 177 विकेट लिए हैं। लसिथ मलिंगा ने 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं। अमित मिश्रा ने 158 मैच में 170 विकेट लिए हैं। पीयूष चावला ने 171 मैच में 166 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 191 मैच में 165 विकेट लिया है।
आईपीएल 2023 में 6 मैच में 9 विकेट ले चुके हैं बोल्ट
आईपीएल 2023 की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैच में 23 ओवर किए हैं और 9 विकेट लिए हैं। उनका औसत 19.33 रहा है। आईपीएल 2022 में उन्होंने 16 मैच में 16 विकेट लिए थे। साल 2021 में उन्होंने 14 मैच में 13 विकेट लिए थे। आईपीएल 2020 में उन्होंने 15 मैच में 25 विरेट लिया था। आईपीएल 2019 में 5 मैच में 5 विकेट लिए थे। आईपीएल 2018 में 14 मैच में 18 विकेट लिए थे।