आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 19वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुंबई की जीत में इशान किशन (75) और सूर्यकुमार यादव (66) का अहम योगदान रहा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई। इशान ने भले ही इस साझेदारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हों, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 213 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद भी सूर्यकुमार यादव को एक मलाल रह गया जो उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बताया।
क्या कहा सूर्यकुमार यादव ने?
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं इस जीत से वाकई बहुत खुश हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह गेम मुझे खत्म करना चाहिए था। जब मैं मैदान पर बल्लेबाजी के लिए गया था तो एक पॉजिटिव माइंड सेट के साथ गया था कि मुझे इशान का साथ देना है जो पहले से ही बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, मुझे हमेशा ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है और आज भी चैलेंजिंग परिस्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार था। मैंने योजना बनाई कि मुझे इशान का साथ देना है और एक बेहतर स्ट्राइट रेट के साथ गेम को आखिरी तक लेकर जाना है। मेरे पास वास्तव में पावर गेम नहीं है, लेकिन मुझे खुशी है कि उस पार्टनरशिप के चलते हम जीत गए।
सूर्या और इशान के बीच 119 रन की साझेदारी
आपको बता दें कि मुंबई की जीत में इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की शतकीय साझेदारी का सबसे बड़ा योगदान रहा। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के साथ 119 रन की साझेदारी की। दोनों ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और पंजाब के बॉलर्स को खूब पीटा। अर्शदीप सिंह पंजाब की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 3.5 ओवर में ही 66 रन दे दिए और 1 विकेट हासिल किया।
200+ का लक्ष्य हासिल करते हुए मुंबई की लगातार दूसरी जीत
इस मैच में मुंबई की टीम ने लगातार दूसरी बार 200+ के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है। वहीं इस सीजन में पांचवीं बार ऐसा हुआ है कि कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ का स्कोर बनाने के बाद भी मैच हार गई। किसी भी अन्य सीजन में ऐसा दो से ज्यादा बार नहीं हुआ है।

