घर की रिपेयरिंग के दौरान सुनील गावस्कर के घर का सामान खराब नहीं हुआ होता तो वह किसी नेक काम के लिए सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर उनके ऑटोग्राफ की बोली लगवाते। हालांकि, सुनील गावस्कर की यह ख्वाहिश अधूरी रह गई। सुनील गावस्कर ने 24 अप्रैल 2023 को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान यह राज खोला।

मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए इरफान पठान ने एक यूजर का सवाल पढ़ते हुए सुनील गावस्कर से कहा, ‘सनी सर आपकी सचिन सर के साथ कौन सी फेवरेट मेमोरी है? मेरे ख्याल से बहुत सी होंगी। कोई एक बताइए यादगार मेमोरी।’ इस पर सुनील गावस्कर ने कहा, ‘हां बिल्कुल सही कह रहे हैं। आप बहुत सारी हैं, लेकिन सबसे यादगार मेमोरी है कि जब वह पहली बार मिलने आए थे।’

सुनील गावस्कर ने बताया, ‘उनको मैंने मेरे कजिन के हाथ मेरे पैड्स भेजे थे। मेरे कजिन उनके साथ सीसीआई के लिए क्लब क्रिकेट खेलते थे। मैंने अपने सुपर लाइट लगा लेग गार्ड उनको भेजे थे।’ सुनील गावस्कर ने बताया, ‘उस वक्त वही एक ऐसे खिलाड़ी थे जो लाइटवेट लेग गार्ड का इस्तेमाल करते थे। तो उसी बात का शुक्रिया अदा करने के लिए करीब 8-10 बाद सचिन तेंदुलकर मेरे घर आए थे।’

बहुत पहले ही वाइफ से बता दिया था सचिन तेंदुलकर के बारे में

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘उस समय मैं ऑफिस से लंच टाइम में घर आया था तो वह घर पर कमरे में बैठे हुए थे। मेरी वाइफ ने मुझे बताया कि आपसे कोई मिलने आया है। मेरी वाइफ ने मुझसे यह भी पूछा कि क्या यह वही युवा खिलाड़ी हैं जिनके बारे में आप अक्सर बाते करते रहते हैं? दरअसल, मैंने अपनी वाइफ से कहा था कि मैंने एक युवा खिलाड़ी को देखा है। वह बहुत बड़ा खिलाड़ी बन सकता है।’

सुनील गावस्कर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मैं जब उनसे मिला तो उन्होंने मुझे थैंक यू (Thank You) कार्ड दिया। उस कार्ड पर उन्होंने थैंक्यू लिखा हुआ था और नीचे ब्रैकेट (कोष्ठक) में सचिन आर तेंदुलकर (Sachin R Tendulkar) लगा लिखा हुआ था। मैंने उनको बोला कि यह जो आपने लिखा है उसके ऊपर आपका साइन होना चाहिए था। इस पर उन्होंने पेन से खिंचाते हुए अपने हस्ताक्षर कर दिए।’

50 साल बाद कौन बता पाएगा कि यह सचिन तेंदुलकर के सिग्नेचर हैं: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने बताया, ‘इस पर मैंने उनसे कहा कि देखो आपने डॉन ब्रैडमैन की सिग्नेचर देखी होगी। आपने हमारे विजय मर्चेंट जी की सिग्नेचर देखी होगी। इन लोगों के ऑटोग्राफ 50 साल के बाद भी देखकर आप कह सकते हैं कि ये विजय मर्चेंट के सिग्नेचर हैं। ये डॉन ब्रैडमैन के सिग्नेचर हैं, तो आपकी भी ऐसे ही सिग्नेचर होनी चाहिए।’

सुनील गावस्कर ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा कि यह जो आपने ऐसा कुछ खिंचाकर दे दिया है तो 50 साल बाद किसी को पता नहीं चलेगा कि यह सचिन तेंदुलकर के सिग्नेचर हैं। मेरे इतना कहते ही उनका पहला सवाल था कि क्या वह जो सिग्नेचर है उससे आसानी से मेरे साथ धोखाधड़ी तो नहीं हो जाएगी?’

सुनील गावस्कर ने आगे उस थैंक यू कार्ड की कहानी सुनाई। सुनील गावस्कर ने बताया, ‘हमारे घर में रिपेयरिंग का काम चल रहा था, तो जो हमारे घर में टैप (पानी की टोटी) रिपेयर करने आए थे, वह थोड़ी देर के लिए छोड़कर चले गए तो पूरे घर में पानी-पानी हो गया। और वह जो कार्ड (सचिन तेंदुलकर का थैंक यू कार्ड) था, वह कार्ड भी उसके साथ चला गया।’

सुनील गावस्कर ने बताया, ‘घर में कितना पानी भर गया रहा होगा इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि मेरे कपड़े भी इतने भीगे हुए थे कि वह हाथ में बिल्कुल धागे जैसे आ रहे थे, इतना पानी हो गया था। अगर वह कार्ड आज मेरे पास होता तो सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर। अगर मैं किसी नेक काम के लिए उसको ऑक्शन करता।’ इस पर इरफान पठान ने कहा, ‘सर अहा अहा अहा….। जो चाहते वह कीमत मिलती।’

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Gujarat Titans Team 2023 Players List
Mumbai Indians Team 2023 Players List