IPL 2023, CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले जितने रोमांचक हैं, उतनी ही इसकी कॉमेंट्री। कॉमेंट्री के दौरान दिग्गज क्रिकेटर्स अपने साथ हुई मजेदार कहानियां भी शेयर करते रहते हैं। आईपीएल इतना हाईटेक हो गया है कि अब यूजर्स भी या यूं कहें दर्शक भी क्रिकेट विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक दर्शक ने सुनील गावस्कर से लाइव कॉमेंट्री के दौरान हुई किसी मजेदार घटना के बारे में बताने की मांग की।

सवाल के जवाब में सुनील गावस्कर ने हर्षा भोगले के कॉमेंट्री करने के दौरान की घटना का जिक्र किया। सुनील गावस्कर ने बताया कि हर्षा को देखकर कैसे उनका और नवजोत सिंह सिद्धू का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया था। यहां तक कि वे दोनों अपनी कुर्सियों से गिर कर नीचे जमीन पर पड़े हुए थे।

सुनील गावस्कर ने बताया, एक बार हुआ था नवजोत सिंह सिद्धू के साथ। नवजोत सिंह के साथ एक बात यह है कि वह अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। हर्षा भोगले और हम कमेंट्री में जाने वाले थे। आपके जैसे हर्षा भोगले पहली गेंद से पहले एंकर कर रहे थे। हर्षा भोगले को एक आदत होती थी कि वह कॉमेंट्री से पहले ताली बजाते हुए एक खास तरह की आवाज निकालते थे। सुनील गावस्कर ने हर्षा भोगले की नकल उतारते हुए वह आवाज भी निकाली।

सुनील गावस्कर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, हर्षा की इस हरकत के बारे में मैंने नवजोत सिंह सिद्धू को पहले ही बता दिया था। हर्षा ने वैसे ही शुरुआत की जैसा कि मैंने सिद्धू को बताया था। इसके बाद जब मैंने सिद्धू की तरफ देखा तो उनकी हालत देखने लायक थी। वह तो हंस हंस कर नीचे गिर पड़े हुए थे।

सुनील गावस्कर ने कहा, आप तो जानते ही हैं सिद्धू को। जब एक बार वह हंसना शुरू करते हैं तो फिर रुकते ही नहीं हैं। उनको देखकर मेरी भी हंसी नहीं रुक रही थी। मैं भी हंसते हुए कुर्सी के नीचे पहुंच गया था। खास बात यह थी कि हर्षा को पता ही नहीं चल रहा था कि हम क्यों हंस रहे हैं।

सुनील गावस्कर ने बताया, हालांकि उन्होंने उस समय हमारी हंसी पर ध्यान न देकर अपनी एंकरिंग पर ध्यान दिया और अच्छे से खत्म करने के बाद एडवर्टाइजिंग ब्रेक के दौरान हमसे फिर पूछा कि हम क्यों हंस रहे थे। हालांकि, हमने बताया नहीं कि हम क्यों हंसे थे। हमने ऐसे ही घुमा दिया कि कोई चुटकुला था। आज हर्षा को यह बात पता चलेगी।