Rohit Sharma break for IPL: आईपीएल 2023 में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहले पंजाब किंग्स और फिर गुजरात टाइटंस के हाथों हार मिली। पांच बार की चैंपियन ये टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर हैं। दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि इस समय बेहतर ये है कि रोहित शर्मा आराम करें।

गावस्कर ने दी रोहित शर्मा को सलाह

भारत को आईपीएल के फौरन बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। ऐसे में गावस्कर का मनना है कि रोहित के लिए आराम काफी अहम है। गावस्कर को लगता है रोहित फिलहाल बेचैन हैं और उन्हें ब्रेक की जरूरत है।

रोहित शर्मा को आराम की जरूरत

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘मैं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। सच कहूं तो मैं चाहता हूं कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ समय के लिए एक ब्रेक ले लें और खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखें। इसके बाद वह आईपीएल के आखिरी लेग में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल उन्हें एक छोटे से ब्रेक की सख्त जरूरत है। वह काफी ज्यादा बेचैन लग रहे हैं। हो सकता है कि वह इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सोच रहे हों, मुझे नहीं पता।’

मुंबई का सफर है मुश्किल

सुनील गावस्कर का मानना है कि कोई चमत्कार ही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘इस वक्त वह जिस स्थिति में है कोई चमत्कार ही उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। उन्हें बेहद शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने की जरूरत है।’