SRH vs MI IPL 2023 Playing 11 in Hindi: आईपीएल 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेंगी। पहले दो मैच में हार के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पिछले दो मुकाबले जीतकर शानदार वापसी की है। सनराइजर्स हैदराबाद की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। पहले दो मैचों में उन्हें राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से हार मिली थी लेकिन फिर उन्होंने भी बैक टू बैक दो मुकाबले जीते।
अर्जुन को फिर मिलेगा मौका?
मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात ये है कि उनके स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले मुकाबले में अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए थे। इशान किशन ने भी उनका अच्छा साथ दिया था। रोहित शर्मा की वापसी होती है तो बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव देखने को मिलेगा नहीं तो टीम सूर्या की कप्तानी में ही खेलेगी। टीम के लिए गेंदबाज चुनना मुश्किल होने वाला है।
टीम ने पिछले मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिया था जिन्होंने केवल दो ही ओवर डाले थे। जोफ्रा आर्चर भी फिट हो चुके हैं ऐसे में देखना होगा कि अर्जुन को फिर टीम में मौका मिलता है या फिर आर्चर की वापसी होती है। स्पिन गेंदबाजी बदलाव की संभावना नहीं है।
हैदराबाद की टीम नहीं चाहेगी बदलाव
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनकी टीम में बदलाव की उम्मीद कम है। कप्तान ऐडन मार्करम के अलावा हैरी ब्रूक भी अच्छी लय में है। निचले क्रम में हेनरी क्लासेन और अभिषेक शर्मा ने अच्छी पारियां खेली है। भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के बल्ले से जरूर रन नहीं निकले हैं लेकिन टीम फिर भी उन्हें बैक करेगी। वहीं गेंदबाजी में भी टी नटराजन और उमरान मलिक उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लगातार दो मैच जीतने वाली टीम विनिंग संयोजन में बदलाव नहीं करना चाहेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन– राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर/जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन यानसन, राइली मेरेडिथ
ड्रीम इलेवन –
कीपर- इशान किशन
ऑलराउंडर्स- कैमरन ग्रीन, वॉशिंगटन सुंदर
बल्लेबाज- एडेन मार्रक्रम , हैरी ब्रूक (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), टिम डेविड
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला, उमरान मलिक
