इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच के दौरान बवाल हो गया। इसके कारण मैच रोकना पड़ा। मामला हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर का है।आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने हाई फुलटॉस की। मैदानी अंपयार ने इसे नो बॉल दिया। लखनऊ ने रिव्यू किया। थर्ड अंपायर ने इसे लीगल डिलीवरी दे दी। इसके बाद हैदराबाद के दर्शक भड़क गए और उन्होंने लखनऊ के डगआउट की तरफ कुछ फेंका, जिसके कारण मैच थोड़ी देर रोकना पड़ा। जानकारी के अनुसार दर्शकों ने नट बोल्ट फेंका।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी कर रहे अब्दुल समद और हेनरिक क्लासेन इस फैसले से खुश नहीं दिखे। उनकी अंपायर से बहस हुई। इसके अगली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा। फिर मैच रोकना पड़ा। क्लासेन ने अंपायर के साथ बहस की। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के दर्शक भी इस फैसले से नाराज दिखे। उन्होंने एलएसजी डगआउट की ओर नट बोल्ट फेंका। इसके बाद फ्रेंचाइजी के कुछ सदस्यों ने अंपायर से शिकायत की।

रोकना पड़ा मैच

लखनऊ के सदस्यों को फैंस की ओर इशारा करते देखा गया। मैच अधिकारियों को खेल को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स के डगआउट में मेंटर गौतम गंभीर मौजूद थे। क्राउड की ओर से कोहली-कोहली के नारे लगे। कमेंट्री के दौरान साइमन डॉल ने यह नहीं बताया कि क्या मामला था, लेकिन कहा कि यह निराशाजनक था कि टीम प्रबंधन ने कैसा व्यवहार किया। उन्होंने कहा, “उन्होंने जो किया है वह निराशाजनक है। इसके ब्यौरे में नहीं जाऊंगा, लेकिन उन्होंने जो किया है वह वास्तव में निराशाजनक है।”

हैदराबाद ने लखनऊ को दिया 183 का टारगेट

मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 182 रन बनाए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनने वाली सनराइजर्स के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। लखनऊ के लिए स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट झटके।