IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मो. सिराज अभी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में खेल रहे हैं और वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं। आरसीबी ने इस लीग में अपनी शुरुआत जीत के साथ की और पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। मो. सिराज भी इस टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मो. सिराज ने अब सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर अपना दुख जाहिर किया और बताया कि वहां पर जिस तरह से बातें की जाती है उससे उनका मनोबल गिरता है।
मो. सिराज ने आरसीबी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि गाली लिखना आसान है, लेकिन आप जब किसी के संघर्ष के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो फिर आप किसी को किस तरह से गाली दे सकता हैं। इस तरह के संदेश या बातें आपके मनोबल को गिराता है और आपकी प्रेरणा को खत्म कर देता है। एक इंसान बिना किसी कारण के गालियां सुन रहा है, क्यों। एक दिन वो आपको भारत का भविष्य या फिर स्टार खिलाड़ी बताते हैं तो फिर दूसरे ही दिन वो कहते हैं कि आप कुछ नहीं हैं और आपको ऑटो चलाना चाहिए। मुझे तो ये बातें समझ में ही नहीं आती।
मो. सिराज ने आगे कहा कि जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो लोग आपको बेहतरीन गेंदबाज बताते हैं और सिर आंखों पर बिठाते हैं। जब मुझे आईपीएल में रिटेन किया गया था तब इसे एक शानदार कदम करार दिया गया था, लेकिन अब वही लोग सवाल उठा रहे हैं कि आरसीबी ने मुझे रिटेन क्यों किया। अब कहा जा रहा है कि तुम्हें रिटेन करने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि तुम क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से योग्य ही नहीं हो। सिराज ने अपने फैंस का धन्यवाद अदा किया, लेकिन उन्हें किसी को गाली नहीं देने की सलाह दी।
मो. सिराज ने अपने फैंस के लिए कहा कि मैं उनका धन्यवाद अदा करता हूं क्योंकि वो हमें समर्थन करते हैं, लेकिन किसी को गाली मत दो। उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा है और मुझे बस यही कहना है बाकी आप पर निर्भर है। आप हमारे संघर्ष से पूरी तरह से अवगत हैं और फिर भी हमारे साथ ऐसा बर्ताव करते हैं। यह हमें ज्यादा प्रभावित नहीं करता है, लेकिन एक इंसान के रूप में, मैं आपसे बस इतना ही कह सकता हूं कि सभी का सम्मान करें। आपको बता दें कि सिराज ने मुंबई के खिलाफ पहली पारी के 19 ओवर में 5 वाइड गेंद फेंकी थी। इस ओवर में उन्होंने 16 रन दिए थे जिसमें दो चौके भी शामिल थे। उन्होंने 6 गेंदों पूरी करने के लिए कुल 11 गेंदें फेंकी थी। उनकी इस खराब गेंदबाजी के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया गया था।