इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस के टिम डेविड ने आखिरी 3 गेंद में 3 छक्के जड़कर राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से छीन जीत ली। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के ही 13वें सीजन में 9 अप्रैल की रात मैच की आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस के जीत हासिल करने के अरमानों पर पानी फेर दिया था।
आईपीएल और टी20 क्रिकेट में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जब बल्लेबाज ने मैच या ओवर की आखिरी गेंद, आखिरी दो गेंदों या आखिरी 4 गेंदों पर छक्के लगाकर अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाई है। आइए जानते हैं कि कौन हैं वे बल्लेबाजों जो यह उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं।
आदित्य तारे ने जड़ा था निर्णायक गेंद पर छक्का
शुरुआत आदित्य तारे से करते हैं। आईपीएल 2014 में 25 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आखिरी लीग मैच था। मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत जरूरी थी। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी गेंद में एक रन की जरूरत थी और आदित्य तारे ने छक्का लगाकर टीम की झोली में जीत डाल दी। मुंबई इंडियंस की जीत से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी बहुत खुश थे। उन्होंने मैदान पर आकर आदित्य तारे को गले लगा लिया था।
राहुल तेवतिया ने अंतिम 2 गेंद में 2 छक्के जड़ गुजरात टाइटंस को दिलाई थी जीत
राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2022 में मुंबई में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच सीजन का 16वां मैच खेला गया था। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को अंतिम ओवर में 19 रन की जरूरत थी।
शुरुआती 4 गेंद में उसके खाते में सिर्फ 7 रन आए थे। उसे जीत के लिए 12 रन की जरूरत और राहुल तेवितया ने आखिरी दोनों गेंदों पर छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी। मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा था कि राहुत तेवतिया की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।
कार्लोस ब्रैथवेट ने लगातार 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को दूसरी बार बनाया था टी20 वर्ल्ड चैंपियन
2016 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 3 अप्रैल को ईडन गार्डंस के मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 19 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई थी।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी। लक्ष्य आसान नहीं था, लेकिन कार्लोस ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स के 20वें ओवर की पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को दूसरी बार टी20 का विश्व चैंपियन बना दिया।