Shubman gill sara ali khan: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के सितारे इन दिनों काफी बुलंद है। उनके बल्ले से एक के बाद शतक निकल रहे हैं। उनकी शानदार बल्लेबाज के दम पर ही गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। खेल के साथ-साथ गिल की निजी जिंदगी भी इस समय काफी सुर्खियों में है। हाल ही में उनके और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के ब्रेकअप की खबरें आई थीं। इस बीच शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की तस्वीर वायरल हो रही है जिससे फैंस कुछ और ही नतीजे निकाल रहे हैं।
सारा अली खान से ब्रेक की आई खबरें
इन दिनों ऐसी अफवाहे थी कि सारा अली खान और शुभमन गिल का ब्रेक अप हो गया है क्योंकि दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रहे हैं। दोनों के ब्रेक अप की खबरें चल ही रही थी कि फैंस को एक बार फिर शुभमन गिल का नाम सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ने का मौका मिल गया।
सचिन तेंदुलकर के पास पहुंचे शुभमन गिल
आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का सामना हुआ। मैच के दौरान गिल सचिन तेंदुलकर के पास पहुंचे और दोनों कुछ गंभीर बात करते हुए दिखाई दिए। गिल गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं जबकि सचिन तेंदुलकर मुंबई के मेंटॉर हैं। दोनों की यह तस्वीर वायरल हो गई।
फैंस ने फिर जोड़ा सारा और शुभमन का नाम
फैंस ने इस तस्वीर के वायरल होते ही एक बार फिर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम जोड़ना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘अब तो रिश्ता पक्का समझो।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि दोनों दहेज को लेकर बात कर रहे होंगे। कुछ का कहना था कि सचिन शुभमन गिल को अपनी बेटी से दूर रहना को कह रहे होंगे।