चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में खूब रन बरसा रहा है। आरसीबी के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में उन्होंने 27 गेंदों के अंदर 52 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। 192 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने अपनी इस पारी में 2 चौके और पांच छक्के जड़े थे। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने दुबे की इस पारी की सराहना भी की थी। अब शिवम दुबे ने खुलासा किया है कि उनकी इस पारी के पीछे एमएस धोनी की एक सलाह ने काम किया था।
शिवम दुबे ने सीएसके टीवी के साथ बातचीत में बताया है कि माही भाई ने एकबार मुझसे कुछ कहा था, जिसने मेरी बल्लेबाजी में सुधार लाने का काम किया। उनके वह शब्द मेरे लिए उत्साह भरे और प्रेरणादायक थे। दुबे ने बताया कि धोनी ने उसे कहा था, “आप अच्छे हैं, बस निडर रहें।” धोनी की इन बातों के बाद आरसीबी के खिलाफ शिवम दुबे का बेखौफ अंदाज ही देखने को मिला था। उस मैच में दुबे ने चौके से ज्यादा छक्के जड़ दिए थे।
शिवम दुबे ने बताया कि धोनी के उन शब्दों के बाद मैंने अपनी बल्लेबाजी का तरीका बदल लिया और पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मेरी 49 रन की पारी के बाद मुझे पता चला था कि वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं। शिवम दुबे ने अपने पिता को अपना शुरुआती कोच बताते हुए कहा है कि मैं ऑलराउंडर नहीं हूं, बल्कि मेरे पिता ऑलराउंडर हैं। वह ना केवल पिता हैं बल्कि मेरे गुरु और मेरे पहले कोच भी हैं। मेरे पिता ने ही मेरे कोच और दोस्त की भूमिका निभाई है।
शिवम दुबे ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, सब उन्हीं की वजह से हूं, उन्होंने मेरी हर तरीके से मदद की है। शिवम दुबे ने कहा कि मेरे पिता ने मेरे लिए सबकुछ हासिल किया है, इसीलिए वो मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। दुबे ने कहा कि मेरे पिता ने मेरे सपने को अपना सपना बनाया। उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि मैं इंडिया के लिए खेलूं, जो मैंने पूरा किया।
शिवम दुबे ने इस बातचीत के दौरान कहा कि आईपीएल का पिछला सीजन मेरे लिए सबसे बेहतर सीजन था। मुझे उस सीजन में यह दिखाने का मौका मिला कि मैं क्या कर सकता हूं। पिछले सीजन में जब मैं लखनऊ के खिलाफ खेला था तो मुझे विश्वास हो गया था कि मैं इस स्तर पर सबकुछ हासिल कर सकता हूं। मुझे उस वक्त अपनी बल्लेबाजी में एक आत्मविश्वास महसूस होने लगा।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |