Shardul Thakur: आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान फॉफ डुप्लेसि का फैसला इस मैच में सही साबित होता दिखा जब केकेआर ने 89 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने वो पारी खेली जिसकी कल्पना शायद ही आरसीबी ने की होगी।
शार्दुल की इस पारी के दम पर केकेआर ने मजबूत स्कोर इस टीम के खिलाफ खड़ा किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इस मैच में केकेआर की टीम 123 रन पर ऑलआउट हो गई और केकेआर को 81 रन से जीत मिली। शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
शार्दुल ठाकुर ने 20 गेंदों पर ठोका अर्धशतक
आरसीबी के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 20 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया और ये उनके आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक रहा। इस मैच में उन्होंने 29 गेंदों पर 3 छक्के व 9 चौकों की मदद से 68 रन बनाए और ये इस लीग का उनका अब तक का बल्ले से बेस्ट प्रदर्शन साथ ही बेस्ट स्कोर भी रहा। शार्दुल ठाकुर इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज बने साथ ही उन्होंने जोस बटलर की बराबरी भी कर ली जिन्होंने इस सीजन में 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। इस सीजन में शार्दुल से पहले सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ थे जिन्होंने 23 गेंदों पर ये कमाल किया था।
2023 आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक
20 गेंद – शार्दुल ठाकुर
20 गेंद – जोस बटलर
21 गेंद – काइल मेयर्स
23 गेंद – रुतुराज गायकवाड़
25 गेंद – रुतुराज गायकवाड़
शार्दुल और रिंकू सिंह के बीच हुई शतकीय साझेदारी
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर केकेआर के लिए शतकीय साझेदारी की और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 103 रन की पार्टरनशिप हुई। रिंकू सिंह ने भी 33 गेंदों पर 3 छक्के व 2 चौकों की मदद से 46 रन की अच्छी पारी खेली। वहीं केकेआर की तरफ से टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी 44 गेंदों पर 3 छक्के व 6 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। गुरबाज इस लीग में अर्धशतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने।
केकेआर के लिए नंबर 7 या नीचे के क्रम पर 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
5 – आंद्रे रसेल
3 – पैट कमिंस
1 – रिद्धिमान साहा
1 – शार्दुल ठाकुर
आईपीएल में नंबर 7 या उससे नीचे उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर
88(36) – आंद्रे रसेल (केकेआर) बनाम सीएसके, 2018
68 (30) – ड्वेन ब्रावो (सीएसके) बनाम मुंबई, 2018
68 (29) – शार्दुल ठाकुर (केकेआर) बनाम आरसीबी, 2023
66 (34) – पैट कमिंस (केकेआर) बनाम सीएसके, 2021
66* (34) – दिनेश कार्तिक (आरसीबी) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2022
आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे तेज अर्धशतक
14 गेंद – पैट कमिंस बनाम एमआई, 2022
15 गेंद – सुनील नारायण बनाम आरसीबी, 2017
15 गेंद – यूसुफ पठान बनाम एसआरएच, 2014
17 गेंद – सुनील नारायण बनाम आरसीबी, 2018
19 गेंद – आंद्रे रसेल बनाम पीबीकेएस, 2015
19 गेंद – क्रिस लिन बनाम जीएल, 2017
20 गेंद – शार्दुल ठाकुर बनाम आरसीबी, 2023