चेन्नई सुपर किंग्स को अपना छठा लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है, लेकिन उस मैच से पहले शेन वॉटसन ने सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी की फिटनेस को लेकर साथ ही वो कब तक आईपीएल में खेलेंगे इस पर अपनी बात सबके सामने रखी है।

धोनी की कप्तानी में सीएसके पिछले पांच मैचों में तीन मैच जीते हैं और दो में उसे हार मिली है, लेकिन अब मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ है। धोनी का इस टीम के खिलाफ गजब का प्रदर्शन रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ 145 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

धोनी हैं सुपरफिट, जब तक चाहें आईपीएल में खेल सकते हैं

ऑस्ट्रे्लिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने एमएस धोनी की फिटनेस को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि एमएस धोनी जब तक चाहें आईपीएल खेलते रह सकते हैं। वह अभी भी अविश्वसनीय रूप से फिट हैं और वो सच में लीजेंड हैं। आपको बता दें कि धोनी इस सीजन के पिछले दो मैचों में चोटों से परेशान थे और कहा जा रहा था कि वो ब्रेक ले सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनके हैदराबाद के खिलाफ भी खेलने की पूरी संभावना है।

हैदराबाद के खिलाफ धोनी का गजब रिकॉर्ड, 145 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं रन

सनराइडर्स हैदराबाद के खिलाफ धोनी का रिकॉर्ड बेहतरीन हैं और इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 18 पारियों में 48.80 की औसत से साथ ही 145.24 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतकीय पारी खेली है साथ ही इन मैचों में 25 छक्के व 38 चौके जड़े हैं। वहीं चेपक मैदान की बात करें तो हैदराबाद के खिलाफ धोनी ने 120 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट के साथ 120 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल है।

धोनी से बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं

सीएसके टीम के लिए आईपीएल में खेल चुके हरभजन सिंह ने एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि एमएस धोनी एक ही हैं और भारत में उनसे बड़ा क्रिकेटर कोई नहीं हो सकता। कोई उनसे ज्यादा रन बना सकता है और कोई उनसे ज्यादा विकेट ले सकता है, लेकिन उनसे बड़ा फैनबेस किसी का नहीं है। हरभजन सिंह ने ये बातें स्टार स्पोर्ट्स पर कही।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats