इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS)के बीच मैच में शेख रशीद ने बाउंड्री पर बेहद ही शानदार कैच लपका। हालांकि, इस कैच को लेकर बहस होती रहेगी कि उनका पैर बाउंड्री से छुआ या नहीं? इसमें कोई शतक नहीं कि 18 साल के इस युवा खिलाड़ी ने कैच लपकने के लिए शानदार प्रयास किया।
रशीद उस टीम इंडिया का हिस्सा थे, जो यश धुल की कप्तानी में साल 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। वह टीम के उपकप्तान थे। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद पर हराया। मामला पंजाब की पारी के 19 ओवर का है। तुषार देशपांडे गेंदबाजी कर रहे थे।
शेख रशीद बतौर सब्सीट्यूट फील्डिंग करने आए थे
शेख रशीद बतौर सब्सीट्यूट फील्डिंग करने आए थे। तेज गेंदबाज ने ऑफ साइड के बाहर धीमी गेंद फेंकी और जितेश शर्मा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवे में गेंद खेली। रशीद ने कैच लपका और फिसलकर बाउंड्री के पास पहुंच गए थे। ऐसा लग रहा था कहीं उनका पैर न बाउंड्री रोप से छू गई है। अंपायर ने टीवी अंपायर को रेफर किया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद आउट दिया।
जितेश को पवेलियन लौटना पड़ा
जितेश को पवेलियन लौटना पड़ा। वह 10 गेंद 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यह तब हुआ जब पंजाब को अंतिम नौ गेंदों पर 15 रन चाहिए थे। शेख रशीद के कैच ने चेन्नई सुपर किंग्स की मैच में वापसी करा दी। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। बेबी मलिंगा मथिसा पथिराना ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पंजाब को आखिरी गेंद पर जीत मिली। सिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर 3 रन बनाकर जीत दिलाई। चेपक में पहली बार 200 से ऊपर का टारेगट चेज हुआ। चेन्नई के ओपनर डेवोन कानवे के 92 रनों की पारी पानी फिर गया।