राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और उनकी अर्धशतकीय पारी के दम पर इस टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाए। हैदराबाद के खिलाफ जहां संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली तो वहीं जोस बटलर सिर्फ 5 रन से अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का छठा शतक लगाने से चूक गए।
संजू सैमसन ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड
हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर 5 छक्का 4 चौकों की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली। संजू इन 5 छक्कों की मदद से आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में केएल राहुल से आगे निकल गए और चौथे नंबर पर पहुंच गए। संजू ने इस लीग में बतौर विकेटकीपर अब तक 114 छक्के लगाए जबकि केएल राहुल ने 109 छक्के लगाए हैं। वहीं इस लीग में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा छक्के एमएस धोनी ने लगाए हैं और इसकी संख्या 232 है।
आईपीएल में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक छक्के
232 – एमएस धोनी
131 – दिनेश कार्तिक
123 – ऋषभ पंत
114 – संजू सैमसन
109 – केएल राहुल
105 – क्विंटन डी कॉक
छठा शतक लगाने से चूके जोस बटलर
जोस बटलर ने हैदराबाद के खिलाफ 95 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 10 चौके लगाए साथ ही 59 गेंदों का सामना किया। इस मैच में अगर वो 5 रन और बना लेते तो आईपीएल क्रिकेट करियर का छठा शतक पूरा कर लेते। इस मैच में बटलर ने संजू के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की और आईपीएल में राजस्थान की तरफ से दूसरे विकेट के लिए ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। दूसरे विकेट के लिए इस लीग में सबसे बड़ी साझेदारी इस टीम की तरफ से साल 2021 में बटलर और संजू ने ही दिल्ली में हैदराबाद के खिलाफ की थी और 150 रन बनाए थे।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |