संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले कुछ सीजन से राजस्थान रॉयल्स का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और वो इस टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। 28 वर्षीय संजू ने इस फ्रैंचाइजी के लिए सबसे अधिक मैच खेले हैं और आईपीएल इतिहास में इस टीम के लिए अब तक सबसे अधिक रन भी बनाए हैं। शेन वार्न के बाद संजू सैमसन बतौर कप्तान रॉयल्स के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
संजू ने 2012 में आईपीएल करियर की शुरुआत की
संजू सैमसन ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्ड के लिए की थी, लेकिन उन्हें इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद साल 2013 में उन्हें राजस्थान की टीम ने साइन किया था और फिर उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू किया। अब हाल में केरल में जन्मे इस क्रिकेटर ने दिलचस्प वाकया सुनाया कि किस तरह से इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें साइन किया था।
ट्रायल से बहुत ज्यादा नहीं थी उम्मीद
संजू सैमसन ने खुलासा किया कि उन्हें राजस्थान टीम में ट्रायल के लिए केरल टीम के साथी खिलाड़ी एस श्रीसंत लेकर गए थे। उन्होंने बताया कि उस ट्रायल में उनके प्रदर्शन की निगरानी राहुल द्रविड़ और पैडी अप्टन ने की थी। संजू ने कहा कि मुझे उस ट्रायल के लिए श्रीसंत लेकर गए थे और वहां पर राहुल द्रविड़ के साथ पैडी अप्टन भी मौजूद थे। मुझे इस ट्रायल से ज्यादा उम्मीद नहीं थी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि वो किस तरह के खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे। वो दो दिनें का ट्रायल था जो बहुत खास था क्योंकि मैंने पिर कभी इस तरह की बल्लेबाजी नहीं की। संजू ने ये बातें स्टार स्पोर्ट्स पर कही।
राहुल द्रविड़ ने पूछा क्या आप राजस्थान के लिए खेलेंगे
संजू ने आगे बताया कि ट्रायल के बाद राहुल द्रविड़ सर मेरे पास आए और मुझसे कहा कि आप निश्चित रूप से बहुत अच्छा कर रहे हैं और क्या आप आरआर के लिए खेलना चाहेंगे। राहुल सर की इस बात से मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला क्योंकि अगर उनके जैसा लीजेंड आपके बारे में कह रहा है कि आप अच्छे हैं तो यकीनन मैं काफी अच्छा हूं।
आपको बता दें कि इसके बाद साल 2013 से लेकर 2015 तक वो राजस्थान के लिए खेले और फिर 2016-17 में वो दिल्ली टीम का हिस्सा बन गए थे। साल 2018 में वो एक बार फिर से राजस्थान टीम का हिस्सा बने और तब से वो इस टीम का हिस्सा हैं। साल 2022 में उनकी कप्तानी में ये टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |