IPL 2023, 52th Match, RR vs SRH: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 7 मई 2023 की रात खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मेजबान राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। खास यह है कि इस मैच में आखिरी गेंद तक ड्राइविंग सीट पर राजस्थान रॉयल्स थी। फिर आखिर संजू सैमसन से कहां और क्या चूक हो गई जिससे 4 विकेट से जीत रही राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से मैच गंवा बैठी।

अधिकतर क्रिकेट समीक्षक संदीप शर्मा की नोबॉल को राजस्थान रॉयल्स की हार का कारण बता रहे हैं, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि वे मैच संजू सैमसन की गलती के कारण हारे। यही नहीं, संजू सैमसन की गलती के कारण 26 साल के कुलदीप यादव का करियर भी खत्म हो सकता था। संजू सैमसन ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ओबेद मैक्कॉय को चुना, लेकिन उनसे सिर्फ एक ओवर कराया।

यही नहीं, ओबेद मैक्कॉय की पहचान डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के रूप में है। ऐसे में संजू को 19वां ओवर ओबेद मैक्कॉय से कराना चाहिए था। यही नहीं, यदि उन्हें ओबेद मैक्कॉय पर इतना भरोसा नहीं था तो फिर उन्हें 19वें ओवर के लिए संदीप शर्मा को गेंद थमानी चाहिए थी, लेकिन इतने महत्वपूर्ण मौके पर कुलदीप यादव से 19वां ओवर कराना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है।

कुलदीप यादव का यह सिर्फ तीसरा टी20 मैच था

कुलदीप का यह कुल तीसरा और आईपीएल 2023 में महज दूसरा टी20 मैच था। आईपीएल 2023 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 3 ओवर 18 रन देकर एक विकेट लिया था। कुलदीप ने 5 अक्टूबर 2021 को शारजाह में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से आईपीएल डेब्यू किया था।

कुलदीप यादव ने 19वें ओवर में लुटाए 24 रन

जिस तरह से रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी, लगभग उसी अंदाज में ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप यादव के 19वें ओवर की शुरुआती 4 गेंद में 22 रन ठोककर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की राह पर वापसी करा दी। ग्लेन फिलिप्स भले ही 5वीं गेंद पर आउट हो गए, लेकिन वह अपना काम कर गए। कुलदीप ने 19वें ओवर में कुल 24 रन लुटाए।

यश दयाल अब तक नहीं कर पाए प्लेइंग इलेवन में वापसी

ग्लेन फिलिप्स की तूफानी पारी के कारण ही सनराइजर्स हैदराबाद को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। कुलदीप यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 50 रन देकर एक विकेट लिया। किसी भी गेंदबाद के लिए इतने रन देना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

ऐसे प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव के अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में चुने जाने की संभावना भी कम हो गई है। यश दयाल का ही उदाहरण ले लें। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद से उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला है।

सनराइजर्स हैदराबाद की इस जीत के बाद प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक हो गई है। वर्तमान में 4 टीमों के 10-10 और तीन टीमों के 8-8 अंक हैं। दूसरे नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के 13 और तीसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के 11 अंक हैं।

हालांकि, गुजरात टाइटंस को छोड़कर किसी भी टीम के बारे में नहीं कहा जा सकता है कि उसका प्लेऑफ में पहुंचना पक्का हो गया है। आईपीएल 2023 की ताजा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।