PBKS vs RR: संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) को बुधवार को रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने गुवाहाटी के बरसापारा में खेले गए मैच में राजस्थान को पांच रन से हराया। राजस्थान भले ही ये मैच हार गया हो लेकिन उसके कप्तान संजू सैमसन के लिए ये बेहद ही खास रहा। इसी मैच के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। साथ ही साथ वो राजस्थान रॉयल्स के भी सबसे कामयाब बल्लेबाज बन गए हैं।

संजू सैमसन बने राजस्थान रॉयल्स के सबसे कामयाब बल्लेबाज

संजू सैमसन ने बुधवार को 25 गेंदों में 42 रन रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। उनकी ये पारी टीम को जीत तो नहीं दिला सकी लेकिन वो राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने अपनी इस टीम के लिए 2946 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक भी निकले। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ा जिन्होंने इस टीम के लिए 2810 रन बनाए थे।

बतौर कप्तान संजू सैमसन ने बनाए 1000 रन

सिर्फ यही नहीं संजू सैमसन इसी पारी के साथ बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। सैमसन ने 33 पारियों में ये कारनामा किया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 37 पारियों में बतौर कप्तान 1000 रन बनाए थे और वो 8वें स्थान पर हैं।

इस मामले में सबसे आगे केएल राहुल हैं जिन्होंने 22 पारियों में ये काम किया है। इस सीजन में संजू सैमसन शानदार लय में नजर आ रहे हैं। सैमसन ने पहले मैच में भी 54 रन की पारी खेली थी।

संजू सैमसन के बल्ले से जिस तरह रन बरस रहे हैं उसने बीसीसीआई की टेंशन बढ़ा दी है। सैमसन अपनी बल्लेबाजी से इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की टीम के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। बीसीसीआई के लिए उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होने वाला है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वो टीम के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats